दिल्ली में नीरज कुमार रस्तोगी को मिला नेशनल आइकॉन अवार्ड 2023

nizam ansari 
24 अगस्त को राजधानी नई दिल्ली में उसका बाजार ग्राम मदनपुर निवासी नीरज कुमार रस्तोगी पुत्र रामचंद्र रस्तोगी को भारतीय कला केंद्र कमानी ऑडिटोरियम में हिंदुस्तान न्यूज नेटवर्क,राष्ट्रीय सम्मान समारोह के द्वारा बुद्ध विद्यापीठ पीजी कॉलेज के अभाविप अध्यक्ष(कॉलेज इकाई)/ प्रदेश कार्यकारणी सदस्य नीरज कुमार रस्तोगी को सामाजिक कार्य में सम्मानित किया गया है ।

2021 सिद्धार्थनगर जिले में विश्व का सबसे लंबा तिरंगा समिति( जिला संयोजक) रमेश वर्मा द्वारा 15 किलोमीटर 100 मी तिरंगा फहराकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया है जिसमे नीरज का भी बहुत योगदान है । इनका कहना है अपने राष्ट्र के प्रति सामाजिक कार्यों में जहां भी जब भी जरूरत पड़ेगी हम वहां हर समय खड़ा रहेंगे और समाज तथा राष्ट्र की भला के लिए ही कार्य करेंगे ना की उसके विरुद्ध कार्य करेंगे।

राष्ट्रीय सम्मान समारोह में आए मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल , ऐक्टर रामायण शो राहुल गुर्जर जी , हिंदुस्तान न्यूज़ नेटवर्क के चेयर मैन सुमित कुमार जी, न्यूज एंकर स्मृति रस्तोगी ,प्रीती सिंह इस समारोह में मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post