सोहास बाजार मे दो गुटों मे जमीनी विवाद मे चटकी लाठियां , दोनो पक्ष से हुए लहु लुहान , दोनो पक्ष से हुआ मुकदमा पंजीकृत

– मामला थाना उसका के सोहास बाजार के कूड़ा नदी तट पर बने शिव मंदिर के बगल मे नव निर्मित मकानों और जमीनों के विवाद का है|

– राजश्व् टीम के सामने ही दोनो पक्ष ने शुरु कर दी भिड़ा भिड़ी और चलने लगे इंट गुम्बे

– सोहास पुलिस की सक्रियता से बड़ी घटना होने से बची
———–

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । थाना थाना उसका अंतर्गत पुलिस सहायता केंद्र के कुछ ही दूरी पर स्थिति कूड़ा नदी तट पर बने शिव मंदिर के बगल मे नव निर्मित मकानों और जमीनों के विवाद मे दो गुटों मे पहले गुम्बा फिर लाठी डंडे चले । दोनो पक्ष से हुए लहु लुहान । दोनो पक्ष पहुंचे स्थानीय थाना उसका ।

तहरीर के आधार पर दोनो पक्षों के विरुद्ध मुकदमा हुआ पंजीकृत । घटना रविवार की दोपहर का बताया जा रहा है । घटना की सूचना पाकर मौके पर सोहास पुलिस् सहायता केंद्र के सुरक्षा कर्मी भी मौके पर पहुंच गये । प्रत्यक्ष दर्शी बताते है की सुरक्षा कर्मी लेट करते तो मारपीट मे कोई बड़ी अनहोने हो हि जाती ।

मामला व घटना का विवरण
———————
विदित् हो कि कोतवाली लोटन क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेलौजी निवासी गणेश मणि ट्रिपाठी की आराजी थान उसका बाजार अन्तर्ग्त् सोहास बाजार् के पूरब तरफ कुदा नदी स्थिति है । जहां पर वर्तमान मे भागीरथी सेतु निर्मित हो चुका है । सेतु के सटे पश्चिम दक्षिण तरफ मणि परिवार का संयुक्त आराजी है ।

जिस आराजी मे अशोक उर्फ़ अभय मणि त्रिपाठी का नव निर्मित पक्का मकान बनकर त्यार है । यही पर महुआ निवासी हरी पुत्र दयाल आदि की भी आराजी है । कूड़ा नदी के के पूरब तरफ शिव मंदिर और कूड़ा नदी के बीच मे ग्राम महुआ थाना उसका निवासी द्वारा व ग्राम भेलौजी कोतवाली लोटन निवासी द्वारा पक्का भवन निर्माण किया जा रहा था ।

जिसकी सूचना किसी ने हलका लेखपाल को दे दिया । हलका लेखपाल की सूचना पर एसडीएम सदर् ने जमीन पर हो रहे निर्माण की पैमाइश व रिपोर्ट बनाने की एक चार सदस्यीं राजश्व
टीम गठित कर दी । उक्त टीम ने रविवार को जमीन की पैमाइश हेतु आये हुए थे ।

हलका लेखपाल की सूचना पर एसडीएम ने गठित की टीम
——————————
हलका लेखपाल ने उक्त जमीन पर हो रहे निर्माण की सूचना एसडीएम सदर को दी थी । हलका लेखपाल की सूचना पर् पैमाइस के लिए एसडीएम सदर ललित कुमार मिश्रा ने राजस्व की एक टीम गठित कर दी थी । गठित टीम मे सदर कानूनगो अंबरीश , हलका लेखपाल महेंद्र सहानी , मुन्नालेखपाल , दद्दु लेखपाल आदि रहे ।

पैमाइश करने आये राजश्व टीम के सामने भिड़े
———————–
प्रत्यक्ष दर्शी के अनुसार पैमाइश करने आये राजश्व टीम के सामने ही भिड़े प्रथम पक्ष हरीराम पुत्र दयाल , हरी पुत्र दयाल , और दो पुत्र गण हरी व द्वितीय पक्ष राजकुमार मणि त्रिपाठी पुत्र गणेश मणि त्रिपाठी के लोग । लोग और मुकामी पुलिस् जब तक कुछ समझ पाते तब तक दोनो पक्षों मे भीषण भिड़न्त हो गई ।देखते देखते दोनो पक्ष से चार – चार लोग घ्याल हो गये । पुलिस की तत्परता से बड़ी अनहोने नही हुई ।

थानाध्यक्ष उस्का बाजार दिनेश सरोज
——————————
थानाध्यक्ष उस्का बाजार दिनेश सरोज ने दूरभाष द्वारा घटना की सूचना के सम्बन्ध मे बताया की सर्व प्रथम पुलिस को पैमाइस से संवंधित राजश्व टीम से कोई भी लिखित या मौखिक सूचना नही दी गई थी । फिर भी पिकेट पर हमारे पुलिस् के जवान पेट्रोलिग पर थे । सूचना पाकर मौके पर पहुंच कर मारपीट को रोक थाम् किया ।

मौके पर पुलिस नही होती तो बड़ी घटना हो सकती थी ।
दोनो पक्षो कि तहरीरें मिली है । जिसके आधार पर दोनो पीड़ित पक्षो का मुकदमा लिख कर घटना की विवेचना व जाँच कि जा रही है ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post