बसपा जिलाध्यक्ष रमेश कुमार गौतम का बाँसी मे हुआ जोरदार स्वागत

आगामी लोक सभा चुनाव का राजनितिक बिगुल बज चूका है सभी पार्टियाँ अपने बूथ से लेकर जिला अध्यक्ष तक में फेर बदल कर अपनी स्थित मजबूत करने में जुट गयी | डुमरियागंज लोक सभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी अपने सांगठनिक क्षमता के बल पर स्थित मजबूत करते हुवे दिख रही है नए जिलाधय्क्ष पार्टी को विजय की तरफ ले जाने वाले साबित होंगे |

nizam ansari 

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्य मंत्री बहन मायावती जी के दिसा निर्देश पर रमेश कुमार गौतम को जिलाध्यक्ष बनाये जाने के बाद बाँसी प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओ ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया|

स्वागत के दौरान जिलाध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि बहन जी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसपर काम करने का प्रयास किया जाएगा किसी भी कार्यकर्ता को जब भी जरूरत पडे हमको याद करे दिनरात हम कार्यकर्ता के सम्मान में खड़े मिलेंगे।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के साथ मिल कर हम लोग सम्पूर्ण जनपद को बसपा मय बनाने के लिए तैयार है आने वाला लोकसभा चुनाव बसपा का होगा|

इस दौरान जिला महासचिव मुनीराम राजभर कोषाध्यक्ष महताब अहमद विधानसभा प्रभारी विनोद कुमार राव विधानसभा उपाध्यक्ष मोहम्मद कैफ सभासद अकबर अली सिद्धार्थ गौतम राम नयन आनन्द विधानसभा अध्यक्ष चंद बहाल गौतम विधानसभा प्रभारी अशीस कुमार गौतम रामकिसुन गौतम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post