Skip to content
प्रेम चन्द गौड़
धुरिया समाज अनुसूचित जनजाति का आवेदन पत्र को जिले के सक्षम अधिकारी द्बारा मनमाने तरीके से निरस्त करने के संबंध में आयुक्त महोदय बस्ती मंडल बस्ती को अपने रजिस्ट्री पत्र के माध्यम से एवं जिलाधिकारी महोदय/उपजिलाधिकारी महोदय से मुलाकात कर “धुरिया” अनुसूचित जनजाति प्रमाणपत्र आंनलाइन निर्गत किये जाने को लेकर प्रार्थी संतोष कुमार गोंड ने दिनांक 05/08/2023 को आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था |
जिस पर दिनांक 19/08/2023 को हल्का लेखपाल सुधीर कुमार श्रीवास्तव व सक्षम अधिकारी सदर तहसीलदार नौगढ़ के द्बारा बिना किसी जांच व पड़ताल के आवेदन पत्र पर “no evidence” लिखते हुए आवेदन पत्र को अस्वीकृत कर दिया जब कि आवेदक ने साक्ष्य तौर पर आधार कार्ड, टी0 सी0, परिवार रजिस्टर का नकल, नियमानुसार जांचकर धुरिया अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र तत्कालीन तहसीलदार महोदय नौगढ द्वारा जारी किया गया था |
जो माननीय अपर जिला अधिकारी एवं (वित्त /राजस्व) अधिकारी सिद्धार्थनगर के द्वारा 19/08/ 2008 को प्रति हस्ताक्षरित है,पूर्व में जारी जाति प्रमाण पत्र, शासनादेश संख्या -176 मंत्री/26/3/2020- 23 अक्टूबर 2020 प्रमुख सचिव बी एल मीणा का शासनादेश भी संलग्न किया गया था उसके बावजूद भी जिले के सक्षम अधिकारियों द्बारा भाजपा शासन सत्ता के छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है जो कि यह जनहित में ठीक नहीं किया जा रहा है|
साथ मौजूद रहे प्रदेश संरक्षक मुरली धर धुरिया,रामू गोंड, बृजनंदन गॉड, सुनील धुरिया, प्रेम कुश धुरिया, सोमनाथ धुरिया आदि लोग उपस्थित रहे|
error: Content is protected !!