समाज को जागरूक करने में शिक्षा चौपाल उपयोगी – महेंद्र कुमार

देवेन्द्र श्रीवास्तव 

उसका बाजार : बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं को लेकर सामाज को जागरूक करने में शिक्षा चौपाल उपयोगी साबित हो रहा है़। सोमवार को उस्का बाजार विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय हथिवड़ताल में आयोजित चौपाल में खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार ने कक्षा एक , दो व तीन में भाषा और गणित में निर्धारित लक्ष्य के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अभिभावकों का आह्वान किया |

इस मिशन में बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने हेतु अपनी आहुति दें। बीईओ ने बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़ी शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि डीबीटी की धनराशि अभिभावकों के खाता में पहुंच गई हैं।

बीईओ ने अभिभावकों से बच्चों के लिए समय से गणवेश,जूता ,मोजा, बैग और स्टेशनरी खरीदने व बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का आह्वान किया। बीईओ ने मिशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों को 19 मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना, डीबीटी कार्यक्रम, बच्चों के अधिगम स्तर को बढ़ाने हेतु निपुण भारत मिशन अभियान, गणित, विज्ञान किट आदि के बारे में बताया।

साथ ही अभिभावकों को कक्षा पांच में अध्ययनरत बच्चों को नवोदय विद्यालय आवेदन फार्म भरवाने तथा जूनियर स्तर के बच्चों को योग्यता व आय आधारित छात्रवृत्ति योजना में आवेदन व तैयारी के लिए प्रेरित किया। चौपाल में प्रधानाध्यापक श्रीचंद , रामनरेश , रमेश ,प्रीति सिंह, माया ,महेश आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post