बाइक की टक्कर से महिला गंभीर रूप से घायल इलाज के दौरान मौत

नवरंगी प्रसाद यादव

सिद्धार्थनगर। जनपद के नौगढ़- बर्डपुर मार्ग पर स्थित भदवल गांव के पास शनिवार देर शाम सड़क के किनारे खड़ी महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

केस दर्ज कर जांच शुरूं कर दी है। । क्षेत्र के भदवल गांव निवासी कमरुन्निषा उम्र 55 वर्ष शनिवार शाम गांव के बाहर नौगढ़-बर्डपुर मार्ग पर गांव के बाहर खड़ी थी। इसी बीच बर्डपुर की और से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। हादसे में बह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज  रेफर कर दिया गया ।  परिवार के लोग प्राइवेट अस्पताल में ले गए।  जिसका इलाज चल रहा था, रविवार सुबह ही उसकी मौत हो गई।  पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस संबंध में पुरानी नौगढ़ चौकी प्रभारी अनूप कुमार मिश्रा ने बंताया कि घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचकर बाइक चालक लोटन ब्लॉक में शिक्षक हैं। बाइक को कब्जे में ले लिया गया हैं ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post