📅 Published on: August 29, 2023
– ग्राहकों को 12 रु० प्रीमियम मे प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा 436 रु० प्रीमियम मे पीएम जीवन ज्योति बीमा एवं अटल पेंशन योजना के बारे मे जागरूक किया
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । बडौदा यूपी बैंक सोहास ने मंगलवार को पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत एक दावे का निपटारा करते हुए मृतिका के आश्रितों को 2 लाख रू० का चेक मुआवजा के रूप मे दिया गया ।
बैंक के पास दिनांक 10 जुलाई 2023 को दावा पेश किया गया था । जबकि मृतिका का मृत्यु दिनांक 5 जून 2023 को सड़क दुर्घटना मे घायल हुई थी । इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी । बैंक ने न्यूनतम समय मे पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि का भुगतान करा दिया ।
यह दावा थाना उसका बाजार के ग्राम पंचायत सोहास खास निवासी व मृतिका मालती देवी के आश्रित सूरज पुत्र गणेश के तरफ से पेश किया गया था ।
बडौदा यूपी बैंक सोहास् खास के सूक्ष्म एवं वित्तीय एवं वित्तीय समावेश विभाग कि ओर से बैंक के शाखा प्रवंधक रोहित सिंह कि अध्यक्षता मे हुए कार्यक्रम मे मुआवजा राशि 2 लाख रुपये का भुगतान आश्रित के खाता मे स्थानांतरण किया गया ।
सरकार की तरफ से सभी बैंक निर्देश के क्रम मे एक विशेष अभियान के तहत 18 से 50 वर्ष के ग्राहकों को 436 रु० प्रीमियम मे प्रधान मंत्री। जीवन ज्योति बीमा योजना मे किसी भी तरह की मौत मे 2 लाख रुपये काआश्रितों को , 18 से 70 वर्ष के ग्राहकों के लिए 20 रुपये प्रीमियम मे दुर्घटना बीमा के तहत 2 लाख रुपये का लाभ आश्रितों को मिलने का प्रावधान है । उक्त योजनाओं के बारे मे जागरूक किया गया ।
शाखा प्रवंधक रोहित सिंह मृतिका मालती देवी के परिजन सूरज पुत्र गणेश को 2 लाख रुपये का मुआवजा राशि का चेक सौपते हुए सामाजिक सुरक्षा योजनाओ पर बैंक द्वारा किया जा रहा है । उक्त कार्यों की सराहना भी हो रही है ।
इसी क्रम मे शाखा प्रवंधक रोहित सिंह ने बताया कि बैंक ने इन योजनाओं के तहत आवेदित दावों का शत प्रतिशत निपटारा किया जा रहा । सूक्ष्म एवं वित्तीय समावेश विभाग के क्षेत्रीय सीनियर शाखा प्रवंधक सी डी पांडेय इस मौके पर प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना के बारे मे जानकारी दी ।
इस अवसर पर शाखा प्रवंधक रोहित सिंह ,कैशियर अभिषेक सिंह ,फील्ड ऑफिसर प्रतीक मिश्रा, लाभार्थी मृतिका के आश्रित सूरज ,मृतिका के पति गणेश ,बैंक के रतन , ओमप्रकाश सहित , समाज सेवी रवि पाण्डेय , सहित मृतिका के आश्रित व अन्य ग्राहक भी मौजूद रहे ।