Skip to content
navrangee prasad yadav
सिद्धार्थ नगर 29 अगस्त 2023/ उoप्रo राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्घार्थनगर श्री संजय कुमार मलिक के आदेश के क्रम में अधोहस्ताक्षरी द्वारा आज दिनांक 29-08-2023 को जिला कारागार सिद्घार्थनगर का मासिक निरीक्षण किया गया एवं महिला बैरक में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला जेल में स्थित बैरकों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार के बैरकों में साफ-सफार्इ पायी गयी तथा बन्दियों से उनके स्वास्थ्य, खान पान तथा विधिक सहायता के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया। साथ ही चिकित्सालय एवं भोजनालय का भी निरीक्षण किया गया। जेल में तैनात पराविधिक स्वयं सेवक से बंदियों को विधिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त के अतिरिक्त जिला कारागार में स्थित महिला बैरक में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिलाआें को निःशुल्क कानूनी सहायता एवं सेवाआें, जेल मैनुअल विषय पर विस्तृत जानकारी दी गयी।
निरीक्षण/विधिक जागरूकता शिविर के दौरान श्री अभिषेक चौधरी अधीक्षक जिला कारागार, श्री प्रदीप कुमार सिंह डिप्टी जेलर, डा० मृत्युंजय पाठक जेल चिकित्सक तथा जिला कारागार सिद्घार्थनगर के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
उक्त आशय की जानकारी ब्रिजेश कुमार-द्वितीय, अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिद्धार्थनगर द्वारा दिया गया है।
error: Content is protected !!