Skip to contentnizam ansari
युवा समाज सेवी प्रतिष्ठित व्यवसाई व नगर पंचायत प्रतिनिध शोहरतगढ़ रवि अग्रवाल सस्ता सीमेंट खरीदने के चक्कर में धोका धड़ी का शिकार हो अगये प्राप्त सूचना के अनुसार रवि ने अपने प्रोजेक्ट के लिए सस्ता सीमेंट खरीदना चाह रहे थे इसी क्रम में एक व्यक्ति ने उनसे डालमिया कंपनी के सीमेंट सस्ते दर पर देने का प्रस्ताव रखा और डील हो गयी |
कनसाइनमेंट के लिए रवि ने तीन बार में 13 . 35 लाख रुपये कंपनी के अकाउंट में भेज दिए | बाद में रवि अग्रवाल को सीमेंट की जरूरत नहीं रही तो उन्होंने अपने रूपये मांगे | एजेंट ने पैसे वापस देने से मना कर दिया और ढाई लाख रूपये की मांग की और सीमेंट भेजने को कहा |
रवि अग्रवाल द्वारा तहरीर देकर कार्यवाही की मांग करी जिसके बाद साइबर सेल और मुकामी पुलिस द्वारा मोबाइल लोकेशन और काल intercept करते हुवे एजेंट को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया | गिरफ्तार व्यक्ति का नाम चुनना kumar पासवान निवासी वार्ड नंबर १२ गंगा प्रसाद थाना बरौनी जनपद बेगुसराय बिहार बताया गया है |
error: Content is protected !!