सिद्धार्थ नगर जनपद में स्थित आर ए इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कॉलेज अपनी गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक क्षमता के दम पर स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अपना कदम लगातार बढाते जा रहे हैं | विद्द्यालय का शानदार कैंपस प्राकृतिक वातावरण के साथ ही शांत इलाके में स्थित है जहाँ रोड कनेक्टिविटी और विद्युत व्यवस्था भी बेहतर है
कॉलेज कैंपस में हरी घास के बड़े बड़े लॉन के साथ ही स्टडी के लिए बड़े बड़े हवादार क्लास रूम्स शानदार लाइब्रेरी , वर्चुवल क्लासेस के साथ ही कुसन युक्त आरामदायक कुर्सियों पर स्टूडेंट अपना ध्यान केन्द्रित कर सकते हैं |
रिपोर्टिंग के दौरान कॉलेज में PHARMACEUTICS [ औषधि बनाने की विद्या ] के टीचर अरविन्द कुमार अग्रहरी कैल्शियम के कैल्सीफिकेसन पर छात्रों से चर्चा करते हुवे दिखे|
वहीं सुभम पाण्डेय ने इंडस्ट्रियल फार्मेसी पर दवाओं के निर्माण टेबलेट कैप्सूल सिरप इनहेलर आदि दैनिक जीवन में उनके उपयोग होने वाली दवाओं के निर्माण क्वालिटी चेक और क्वालिटी अस्सुरेंस के बारे में बताते हुवे दिखे |
कॉलेज के शिक्षक विजय आनंद तिवारी ने फिजिकल PHARMACEUTICS के अंतर्गत अस्थमा बीमारी और दवा पर प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्रों को पर्यावरण प्रदूषण के दुशप्रभाव के कारण सांस लेने में हो रही परेशानी पर फोकस करते हुवे एरोसोल तकनीक पर चर्चा करते हुए कहा कि दवा को डायरेक्ट शरीर के ऑर्गन तक पहूँचाने की पद्दति को एयरोसोल कहा जाता है |
कॉलेज के चेयरमैन मिस्टर चन्द्र प्रकाश कहते हैं यह बड़े सौभाग्य और गर्व की बात है कि आर.ए. इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनकर उभरा है। मैं अत्यधिक प्रतिबद्ध प्रबंधन, उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे, योग्य संकाय और सक्षम कर्मचारियों, सबसे अनुशासित और प्रतिभाशाली छात्रों के साथ बेहद खुश हूं।
कॉलेज में अत्याधुनिक प्रयोगशालाएँ और वाई-फाई सुविधाओं के साथ अत्याधुनिक कंप्यूटर केंद्र है, अधिकांश आधुनिक पुस्तकालय पुस्तकों, पत्रिकाओं, डिजिटल शिक्षण सामग्री और ऑनलाइन तकनीकी और प्रबंधन पत्रिकाओं से भरपूर हैं।
हमारे पास एक मजबूत संस्थान है – उद्योग संपर्क, संकाय विकास, कैरियर परामर्श और व्यक्तित्व विकास कार्यक्रमों के साथ-साथ विश्व स्तरीय गुणवत्ता वाली तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए वेब आधारित शिक्षण का एडवांस्ड उपयोग।
आर.ए. ऑफ इंस्टीट्यूशंस का उद्देश्य हमेशा समाज के सभी वर्गों को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती शिक्षा प्रदान करना रहा है। शिक्षण की सुविधा के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचे और तकनीकी सहायता से युक्त संस्थानों को विकसित करना हमारा प्रयास रहा है |
आर ए फार्मेसी कॉलेज में बी फार्म और डी फार्म 2023 – 24 के लिए एडमिशन प्रक्रिया प्रारंभ है कॉलेज में शिक्षण व्यस्था सम्बन्धी किसी भी जानकारी के लिए दिए गए नंबर 9984915238 , 9412145070 पर सुबह 9 बजे से 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है |