– घटना थाना उसका बाजार की थी , लाश मिली कोतवाली लोटन परिक्षेत्र मे , परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
—————–
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । कोतवाली लोटन अंतर्गत ग्राम देवपुरमस्जिदिया रेगुलेटर व बाँध के पश्चिम तरफ कूड़ा नदी कटान स्थल पर बने सुरक्षात्मक प्रकोपाइन मे बुद्धवार को 18 दिनों बाद गायब हुई 55 वर्षीय महिला की फंसी हुई और उतराती हुई लाश मिली है ।
लाश को देवपुरमस्जिदिया गाव के लोगों ने देखा ।
प्रत्यक्ष दर्शी बताते है कि दखते ही देखते देखने वालों कि भीड़ इकठ्ठा हो गई । किसी ने इसकी सूचना ग्राम बरडाड बरगदही गावं वालों परिजनों तथा कोतवाली लोटन और थाना उसका पुलिस को दे दी ।
सूचना पाकर घटना स्थल पर पूरे दल बल के साथ पहुंचे लोटन कोतवाल चंदन लारी , एस आई रविन्द्र यादव व अन्य पुलिस महिला कंस्टेबल तथा साथ में थाना उसका के पुलिस सहायता केंद्र /पिकेट सोहास बाजार परीक्षेत्र के प्रभारी नंदा प्रसाद ,एस०आई० शैंलेन्द्र सिंह , हे० कांसटेबल विजय् कुमार ,
हे० राम मिलन पासवान अन्य पुलिस कर्मी पहुंच गये।
विदित हो कि घटना घटित हुई थी थाना उसका में । लाश मिली है कोतवाली लोटन परीक्षत्र मे । इसलिए लोटन पुलिस ने लाश को कब्जे मे पंचनामा लिख अंतिम परीक्षण हेतु भेंजा पीएम हॉउस ।
सोहास सहायता केंद्र प्रभारी नन्दा प्रसाद ने बताया की बीते 13 अगस्त 2023 शाम को लगभग 4 बजे ग्राम बरडाड बरगदही
थाना उसका बाजार निवासिनी 55 वर्षीय महिला जिसका नाम सोनमती पत्नी बाबूराम गौतम घर से लापता हो गई थी । मृतिका मंद बुद्धि की थी । जिसकी गुम शुदगी की सूचना मुकामी थाना उसका बाजार में दर्ज भी है।
गुम हुई सोनमती को उसका पुलिस् ने गुम शुदगी दर्ज कर विधिवत खोज बीन भी किया था । यही नही उसका पुलिस् ने खोजने के लिए कोइ कोर कसर नही छोड़ी थी । उसका पुलिस , गोता खोर , और एन डी आर एफ की टीमों ने महिला को गावं के बगल तालाबों , नदी के नाले और पोखरों मे 3 दिनों तक लगातार काफी तलाश और खोजबीन किया था ।
लेकिन सफलता नही मिली थी । परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल । परिजनों के मुताबिक मृतिका अपने पीछे 2 लड़कों को छोड़ गई है ।
———
इस सम्बंध में कोतवाल लोटन चंदन लारी ने बताया की गुमशुदगी उसका में थी लेकिन 18 दिनों बाद बुद्धवार की दोपहर कूड़ा नदी में उतराती तैरती और फंसी हुई लाश कोतवाली लोटन क्षेत्र में मिली है । इसलिए पंचनामा हुए पीएम कराने का दायित्व लोटन पुलिस को है । जो नियमानुसार किया जा रहा है ।
मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लोटन चंदन लारी , एस आई रविन्द्र यादव , एस आई नरेंद्र यादव , संजय गौतम , उसका थाना क्षेत्र के सोहास सहायता केंद्र प्रभारी नन्दा प्रसाद , एस०आई० शैंलेन्द्र सिंह , हे० कांसटेबल विजय् कुमार , हे० राम मिलन पासवान , लोटन प्रधान संघ अध्यक्ष लोटन अरविन्द मणि त्रिपाठी , विनोद गुप्ता , डाक्टर विक्रम आजाद राम दत्त गौतम सहित अन्य सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे ।