Skip to contentnizam ansari
कोटेदार द्वारा ग्राम परसा दीवान से खाद्यान्न पिकप पर लादकर ढेबरुआ ले जाते समय मंगलवार शाम को ढेबरुआ चौराहे पर नायब तहसीलदार द्वारा पकड़ा गया । मौके पर कोई कागज न दिखा पाने पर वाहन समेत खाद्यान्न को ढेबरुआ पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया । ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ को शिकायती पत्र देकर उक्त कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही की माँ ग की है ।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर ग्राम परसा दीवान सरकारी खाद्यान्न वितरण कोटेदार बृजेश पर आरोप लगाया है कि मंगलवार रात 8 बजे पिकप पर खाद्यान्न लादकर ले जाते समय नायब तहसीलदार द्वारा पकड़ा गया ।
ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर उक्त कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सरकारी दुकान लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है । ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त कोटेदार द्वारा बाजार में खाद्यान्न बेचकर कालाबाजारी कर रहे है । उक्त कोटेदार के विरूद्ध जांचकर मुकादमा दर्ज करने की मांग की है ।
error: Content is protected !!