

मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर ग्राम परसा दीवान सरकारी खाद्यान्न वितरण कोटेदार बृजेश पर आरोप लगाया है कि मंगलवार रात 8 बजे पिकप पर खाद्यान्न लादकर ले जाते समय नायब तहसीलदार द्वारा पकड़ा गया ।
- इटवा – बाप के समझाने पर भी नहीं माना बेटी का आशिक , पहले खाने में मिलाई नींद की गोली फिर आराम से गला रेता
- सिद्धार्थ नगर – शोशल मीडिया पर पैसे मांगने का ऑडियो वायरल दारोगा व ग्राम प्रधान का