सिद्धार्थ नगर – शोशल मीडिया पर पैसे मांगने का ऑडियो वायरल दारोगा व ग्राम प्रधान का

kapilvastupost 

एंकर-सिद्धार्थनगर जिले में तैनात एक दरोगा का पैसे मांगने का ऑडियो वायरल। त्रिलोकपुर थाने में तैनात दरोगा भीम सिंह और भनवापुर ब्लाक के ग्राम प्रधान तेनुई बब्बन यादव के बीच हो रही रिश्वत के लेन देन की बात ।

वायरल ऑडियो में दरोगा भीम सिंह रिश्वत के 10 हज़ार में बाकी 6 हज़ार जल्द से जल्द देने की कर रहे हैं मांग।

रिश्वत की पूरी रकम न मिलने पर प्रधान के खिलाफ चार्जशीट लगाने और उसे धमकाते हुए साफ़ सुन जा सकते हैं दरोगा भीम सिंह।

ऑडियो वायरल से पुलिस की कार्यशैली और उनके निष्पक्ष जांच पर उठ रहे हैं गंभीर सवाल।

error: Content is protected !!
08:51