वीआईपी पार्टी प्रत्याशी ने किया कई गावों में जनसम्पर्क बताया पार्टी की नीतियाँ
एस खान
सिद्धार्थनगर: शोहरतगढ़ विधानसभा 302 के वी आई पी पार्टी प्रत्याशी राम विनेश निषाद ने विधान सभा क्षेत्र के एक दर्जन सी अधिक गाँव ममें जनसंपर्क कर लोगों से उनको विधान सभा पहूँचाने की अपील की | 302 शोहरतगढ़ से वीआईपी पार्टी के प्रत्याशी ने केवटालिया , प्रतापपुर ,झुंगहवा , खैरी , भुतहवा , तिरछाहवां सहित दर्जन भर से अधिक गांवों में जनसंपर्क किया। प्रत्याशी द्वारा जनसंपर्क के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन भी किया जा रहा है। जो महामारी के प्रति जागरूकता का परिचय भी दे रही है। वीआईपी पार्टी के 302 शोहरतगढ़ प्रत्याशी राम विनेश निषाद का कहना है कि किसानों और विकास के मुद्दे के साथ-साथ हम अच्छी शिक्षा, चिकित्सा,बिजली पानी आदि मुद्दों को लेकर वह जनता के बीच जा रहे है और जनता भी उन्हें प्यार दे रही है।
उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र में ऐसा विकास करके दिखायेगे, जो विकास क्षेत्र में आज तक नहीं हुआ है। जनसंपर्क के दौरान कन्हैया निषाद, संजय निषाद, विफई निषाद ,गोविन्द निषाद, अर्जुन निषाद,आदि लोग मौजूद रहे। बताते चलें कि 2022 के चुनाव में महीना भर समय बचा है विधानसभा चुनाव के करीब आते देखते हुए प्रत्याशी ने अपना जनसंपर्क बहुत तेज कर दिया है |