पूर्व पत्रकार व शिक्षक डॉक्टर बी सी श्रीवास्तव ने दुनिया को कहा अलविदा शोहरतगढ़ पर्यावरण सोसाइटी के संस्थापक व शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य
शानदार व्यक्तित्व बेहद सहज स्वाभाव के व्यक्ति थे गुरु जी उनके जाने से समाज को अपूरणीय क्षति हुई – मानव अधिकार परिवार जिलाध्यक्ष
निज़ाम अंसारी
पूर्व पत्रकार डॉ बी सी श्रीवास्तव का सोमवार शाम को देहान्त हो गया वह लगभग 65 वर्ष के थे | अंग्रेजी में महारथ रखने वाले गुरु जी शिवपति महाविद्यालय में परमानेंट टीचर प्रोफेसर थे बाद में उन्हें प्राचार्य पद को भी सुशोभित किया |
बी सी श्रीवास्तव ने अध्यापन कार्य करते हुवे हिंदुस्तान टाइम्स इंग्लिश अखबार में संवाददाता पद पर काम करते रहे फिर बाद में उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया इंग्लिश अख़बार में अपनी सेवाएं देने लगे थे इनकी पत्रकारिता के समय हिंद्स्तान टाइम्स के 10 अखबार शोहरतगढ़ कसबे में आते थे |
डॉक्टर बी सी श्रीवास्तव ने अपनी अंग्रेजी और बेहतरीन पत्रकारिता के दम पर शोहरतगढ़ पर्यावरण समिति की आधार रखा जिसने कई जिलों में सैकड़ों लोगों को रोजगार देने का काम किया |
अपनी शानदार पर्सनालिटी और सहज स्वभाव से किसी का भी दिल जीत लेते थे अपने जीवनकाल में किसी से कोई विवाद नहीं रहा सब उनका सम्मान करते थे | उनकी मौत की खबर सुनते ही उनके जानने वाले और उनके शिष्यों में घोर निराशा है | लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी अपनी संवेदनाएं करने लगे हैं |
सोशल मीडिया पोस्ट पर उनके शिष्य रहे पी पी एस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पाटेस्वरी प्रसाद श्रीवास्तव ने लिखा है कि शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य और शोहरतगढ़ एनवायरमेंटल सोसायटी के संस्थापक, मेरे गुरुश्रेष्ठ डॉ बी सी श्रीवास्तव जी के निधन की खबर अत्यंत दुःखद हैं |
जमील अहमद ने अपनी पोस्ट के माध्यम से अपनी संवेदना व्यक्त करते हुवे कहा कि यह निजी तौर पर हमारे लिए बहुत दुखद है , सर, आप यूं चले जाएंगे, यकीन नहीं होता , बहुत सारी यादें जुड़ी है ,क्या भूलूं क्या याद करूं । आपको भुला पाना आसान नहीं |