📅 Published on: September 2, 2023
nizam ansari
डुमरियागंज तहसील मे शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के केवटली नानकार निवासी रघुनंदन पांडे ने शिकायती पत्र देते हुए कहा कि हमारे गांव में तैनात लेखपाल लगभग 9 वर्षों से गांव में राजनीति करते हैं।
इतना ही नहीं गांव में बिना सुविधा शुल्क के लिए कोई कार्य नहीं करते है। रघुनंदन पांडे ने बताया कि कई वर्षों से तैनाती इस गांव में होने के कारण हर मामले में इनकी दखलअंदाजी रहती है नौकरी कम राजनीतिक ज्यादा करते हैं यह कर्मचारी जिसका खामियाजा आम जन्माला को भुगतना पड़ता है।
रघुनंदन पांडे ने कहा कि इसकी शिकायत वह पहले भी कर चुके हैं। कई समाचार पत्रों में इसकी खबर भी छप चुकी है इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
जिसकी जांच नायब तहसीलदार महबूब आलम को सौंपी गई थी लेकिन उन्होंने बिना शिकायतकर्ता को बुलाए मामले का हला भला कर दिया।उन्होंने इस मामले को संपूर्ण समाधान में इस आशय से दिया है कि उच्च अधिकारी मामले को संज्ञान लेकरउचित कार्यवाही करें।