Skip to content
शिकायतों के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई, चेतिया , खुनुवां , कोटिया मोहाने , लोटन , अलीगढ़वा , कन्दवा , मिठौव्वा , कथेला , झाकहिया , खानकोट में भरे पड़े हैं मुनना भाई टाइप के mbbs
niyamtullah khan
सिद्धार्थनगर सरकार मरीजों को सुविधा देने के लिए सख्ती कर रही है वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से बिना रजिस्ट्रेशन के धड़ल्ले . सेअस्पताल चल रहे हैं यही वजह है की क्षेत्र में फर्जी अस्पतालों काअवैध धंधा फल फूल रहा है कुछ का पंजीकरण क्लीनिक के नाम पर है तो कुछ बगैर पंजीकरण के ही चल रहे हैं अस्पताल |
और सभी जगहओपीडी के साथ प्रसव भी कराए जाते हैं इन अस्पताल के बोर्डो पर एम बी बी एस डॉक्टर के नाम तो अंकित है लेकिन मरीज का इलाज झोला छाप ही करते हैं डुमरियागंज तहसील मुख्यालय साहित्य बेवा बैदौला भवानीगंज इटवा बाजार शोहरतगढ़ बांसी में क्लीनिक एवं जच्चा बच्चा केंद्र बे खौफ होकर अवैध रूप से मानक विहीनअस्पताल चल रहा है |
महज कुछ पैसों की लालच के लिए नॉर्मल डिलीवरी को भी सिजेरियन कर दिया जाता है इन केंद्र पर ना तो हॉस्पिटल जैसी आधुनिक सुविधाएं हैं और ना ही मरीजों की भर्ती करने के लिए कोई वैध लाइसेंस है फिर भी इन जच्चा बच्चा केंद्र में नॉर्मल प्रसव के साथ- साथ सिजेरियन डिलीवरी भी पूरी तरह धड़ल्ले से कराया जा रहा है |
शिकायतों के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह आंख बंद कर धृत राष्ट्र बना हुआ है जब कि ऐसे फर्जी अस्पतालों में कभी जच्चे की जान तो कभी बच्चों की जान चली जाती है अभी कुछ दिन पूर्व इटवा डुमरियागंज लापरवाही के चलते एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों की मौत हो गई मौत के बाद परिजनों ने काफी हंगामा भी खड़ा किया था |
लेकिन अब फर्जी अस्पताल क्लिनि मानक विहीन नर्सिंग होम फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर पर विभाग द्वारा कार्रवाई न होने की सूचना है अब इस प्रकरण को कोसेंट्रल प्रेस काउंसिल के महामंत्री ज्ञानेश श्रीवास्तव ने बताया जनपद सिद्धार्थनगर जिले में यदि गहराई से जांच कराई जाए तो तमाम फर्जी हॉस्पिटल एवं जच्चा बच्चा केंद्र ऐसे मिलेंगे जहां पर अवैध रूप से प्रसव के साथ-साथ नॉर्मल डिलीवरी के नाम परधन उगाही का लंबा खेल चल रहा है|
निजी अस्पतालों में आए दिन मौत की सूचना मिलती है .इसके बाद भी सिद्धार्थनगर के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की कुंभ करणी नींद नहीं टूट रही है यादि विभाग द्वारा अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया जाता है तो जनहित को देखते हुए शासन प्रशासन को शिकायत करूंगा
error: Content is protected !!