📅 Published on: September 2, 2023
महेन्द्र कुमार गौतम
जिले में साइबर ठगो ने अपना डेरा डाल दिया है और जिले के नाम से फेसबुक पर जॉब या वर्क फ्रॉम होम या पेंसिल पैकिंग के नाम पर लाखों कमाने का सपना दिखाकर सीधे सादे लोगो को अपने चंगुल में फंसा कर कच्चा माल़ भेजने को लेकर एडवांस में पैसा भेजने को कहा जाता है |
यही हाल जॉब या सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर भी वसूली हो रही लेकिन पीड़ित लोग निराश होकर घर बैठ जा रहे।और ऐसे ठगो की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
जिसे लेकर हमने एक खुद एक बेरोजगार बनकर बात किया जिसमे पेंसिल पैकिंग काम के लिए एडवांस पैसे मांगे गए और आगरा फोर्ट का एक मशहूर कंपनी के पेंसिल का ऑफिस पता दिया गया लेकिन तहकीकात करने पर आगरा फोर्ट में ऐसा कोई ऑफिस मिला ही नहीं।
उसके बाद जॉब करने वाले लोगो से संपर्क करने पर बताया गया की प्रयागराज में नैनी में एक कंपनी में काम था लेकिन सीट अभी खाली नहीं है लेकिन वेतन काफी अधिक बताए जाने पर संदेह हुआ तो प्रयाग राज में पढ़ रहे एक मित्र को लोकेशन पर भेजा लेकिन वहां कोई ऑफिस मिला ही नहीं।
सारी जानकारी व्हाट्सएप कॉल के जरिए की गई जिसका हम ब्योरा नहीं दे सकते लेकिन ऐसे संदेश और कॉल से जनता को दूर रहने और ऐसा फ्रॉड होने पर तत्काल स्थानीय पुलिस और साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने की गुजारिश करते हैं।
हमारे टीम का प्रयास है आपकी सुरक्षा और वित्तीय नुकसान न हो। उपरोक्त सारी घटनाएं सत्य है और इसपर प्रयोग के बाद जनहित के लिए ये लेख प्रकाशनार्थ है।