📅 Published on: September 3, 2023
nizam ansari
सिद्धार्थनगर कमाल युसूफ मलिक फाउंडेशन के तत्वाधान में आगामी 5 सितंबर दिन मंगलवार को प्रकाश मैरिज हॉल अगया चौराहे पर प्यादे कमाल यूसुफ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जायेगा ।
डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक एवं मंत्री तथा कई शिक्षण संस्थानों के संस्थापक रहे स्वर्गीय मलिक कमाल यूसुफ की प्रथम पुण्यतिथि (बरसी) कार्यक्रम में उनकी स्मृतियो पर जाने-माने वक्ता पदम विभूषण से नवाजीत प्रोफेसर अख्तरुल वासे मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी कार्यक्रम आयोजक इरफान मलिक ने देते हुए बताया है कि कार्यक्रम दिन में 11 से शुरू होगा। पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ की यह प्रथम पुण्यतिथि आयोजित है। जिसमें शिक्षा जगत, राजनीति, बुद्धिजीवी व सामाजिक वर्ग से जुड़े लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे l