📅 Published on: September 3, 2023
nizam ansari
सिद्धार्थनगर डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कुर्तीडीह के पास पिछले मांह पढ़ाकर लौट रहे मदरसा शिक्षक पर टिकरिया गांव के ही जमील अहमद सुकुरुल्लाह व उजैर अहमद दो अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था। हमले में अध्यापक सुफियान अख्तर को गंभीर चोटें आई थी।
चोट लगने के तत्पश्चात बेवा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मरीज की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया था हमला होने के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही थी वहीं पुलिस ने जमील अहमद पुत्र शुकरुल्लाह उजेर अहमद पुत्र जमील अहमद और दो अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी।
जमील अहमद को शुक्रवार शाम को डुमरियागंज थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर औरताल चौराहे से गिरफ्तार कर लिया गया था । चालान कर जेल भेज दिया वहीं अन्य फरार चल रहे या व्यक्तियों की तलाश जारी है।