लोगों को हंसा कर दिलों में जगह बनाने वाले पप्पू भाई का इन्तेकाल आज मंगलवार शाम हुवे सुपुर्दे खाक
निज़ाम अंसारी
नुरुलहुदा अंसारी उर्फ़ पप्पू भाई का आज सुबह लगभग 6 बजे उनके घर पर इन्तेकाल हो गया उनकी तबियत सोमवार की रात को अचानक बिगड़ जाने से उनकी मौत हो गयी | पप्पू भाई बेहद खुशदिल व मिलनसार आदमी थे |
पप्पू भाई कसबे के बेहतरीन व्यक्तियों में से थे उनसे कसबे का हर व्यक्ति खुश रहता था पप्पू भाई अपने शेर ओ शायरी और बेहतरीन डायलाग से लोगों को खूब हंसाते थे यह उनकी बड़ी शिफत थी चाहे उनको कोई जाने या न जानता हो जहाँ भी रहते लोगों को अपना कायल कर लेते थे |
पप्पू भाई अपनी पढाई पूरी कर इलेक्ट्रॉनिक्स का काम करते थे उनके संरक्षण में परिवार का एक विद्यालय भी चलता था ब्राइट फ्यूचर स्कूल एक समय में खूब नामवर था |
पप्पू भाई के आकस्मिक निधन से उनके जानने वालों और डॉक्टर अंसारी परिवार को गहरा धक्का लगा है | पप्पू भाई की यादें लोगों के दिलों में दशकों तक बस्ती रहेंगी |
इस दौरान शम्शीरुल इस्लाम , रवि अग्रवाल , नीलू रुंगटा , मनोज मित्तल , बाबूजी , संजीव जैसवाल , मनोज गुप्ता ,पी पी सर , अजय उपध्याय , डॉ सरफ़राज़ अंसारी , एनिजिनीर एजाज़ अंसारी , मोनू भाई , हमीम खान , नूर आलम आदि उपस्थित रहे |