बिजली विभाग द्वारा न्याय पंचायत चेतिया क्षेत्र में बिजली कनेक्शन काटो अभियान

navrangee prasad yadav

मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेतिया चौकी स्थित साकिन-संग्राम पुर ,तप्पा -कोड़री ,परगना – बांसी पूरब, तहसील-बांसी ,सिद्धार्थ नगर।

आज दिनांक 05/09/2023,को बिजली विभाग के द्वारा न्याय पंचायत चेतिया क्षेत्र में बिजली कनेक्शन काटो अभियान चलाया गया जिसमें गरीब असहाय मजदूरी एवं मनरेगा मजदूरों की भी बिजली कनेक्शन करते हुए उपभोक्ताओं को परेशान करने का एक नया तरीका अपना लिया गया है।

क्षेत्र के जनता में आक्रोश व्याप्त है। आपको बता दें ताजा मामला संग्रामपुर ग्राम पंचायत का है। संग्रामपुर में बिजली कनेक्शन काटो अभियान चलाया गया।

इस अभियान के अंतर्गत अगर उपभोक्ता के पास मौजूदा समय में बिजली का बिल जमा नहीं है तो उपभोक्ता द्वारा अगर ₹100 जमा किया जाता है फिर भी उसकी बिजली कनेक्शन नहीं काटी जा सकती है लेकिन विद्युत विभाग कर्मियों द्वारा सरकार के नियम को तक पर रखते हुए अनुचित ढंग से उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है। जबकि बिजली विभाग की नजर इन जर्जर तारों पर नहीं पड़ रही है ।

बिजली विभाग के कर्मचारी असूली में मस्त , बिजली का तार हुआ पेस्त। मकानों सड़कों एवं खेतों में जर्जर पोल और जर्जर तारों से 24 घंटा खतरा मारता है ।

बिजली विभाग के सुपरवाइजर मीटर रीडर अनिल रावत से जब फोन पर बात करने की कोशिश की गई एक दो बार तो फोन उठा नहीं दोबारा ट्राई करने के बाद फोन उठा लेकिन कोई महकूल जवाब नहीं मिला इससे यह प्रतीत होता है की सारी सिस्टम ऊपर से लेकर नीचे तक सभी लोग मिले-जुले लगते हैं ।

है। जब यह पूछा गया कि बिजली कटौती के बारे में जानकारी लेना चाहा गया तो विद्युत विभाग की किसी भी कर्मचारी के पास कोई जानकारी नहीं है।

जर्जर तार एवं लटकते हुए सड़कों पर कब क्या खतरा हो जाए कोई गारंटी नहीं है स्थित मौजा संग्रामपुर तप्पा कोड़री , परगना बांसी पूरब तहसील बांसी जिला सिद्धार्थनगर का है ममला।

error: Content is protected !!
17:18