Skip to content
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । राष्ट्रव्यापी अभियान राष्ट्र और बहादुरों की उपलब्धियों काे जश्न मनाने को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित है । यह अभियान गांव, पंचायत, ब्लॉक, शहरी स्थानीय निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके ‘जनभागीदारी’ को बढ़ावा देने के लिए अहम है।
उक्त बातें बुद्धवार् को लोटन ब्लॉक मंडल बैठक / मेरा माटी मेरा देश के तहत कोतवाली लोटन क्षेत्र के सेनराहना मे आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष तीजू विश्वकर्मा ने कहा । कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा लोटन मंडल के अध्यक्ष दृग नरायनसिं के अध्यक्षता मे संपन्न हुआ ।
विश्वकर्मा ने बताया की यह कार्यक्रम 9 अगस्त को देशभर के कई राज्यों में मेरी माटी-मेरा देश अभियान की शुरुआत हुआ । मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है ।
उन्होंने बताया कि हमारे देश के सभी स्वतंत्रा सेनानी भारत को एक ऐसे देश के रूप में देखना चाहते थे । जहां सभी लोग एक साथ रहते हो । जहां पर देश के किसी भी हिस्से का बंटवारा ना हुआ हो ।
इस अवसर पर मुख्य् अतिथि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष तीजू विश्वकर्मा , भाजपा के लोटन मंडल के अध्यक्ष दृग नरायन सिंह , वरिष्ठ प्रधान मूसे सिंह , मंडल महा महामंत्री कृष्ण दत्त तिवारी , मंडल उपाध्यक्ष लाल जी गुप्ता , पवन सिंह , व सभी सेक्टर प्रमुख सहित के सभी मंडल के सभी पदा धिकारी उपस्थिति रहे ।
error: Content is protected !!