Skip to content
– ग्राम माधवापुर एवं काटकी मे भाजपा का
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा यात्रा एवं भव्य चौपाल कार्यक्रम सम्पन्न
– हर घर से आई हुइ माटी सरकार के निगाह मे चंदन के रूप मे है
– कार्यक्रम मे आये हुए सम्मानित माताओं एवं बहनो को उपहार स्वरूप एक एक साड़ी और लंच पैकेट वितरण किया गया
———————————
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । 28 फियूज बलबो , आता ताइयों , अपना तिजोरी भरने वाले , देश को लूटने वालों से आगामी चुनाव मे रहे सावधान । 70 वर्ष सरकार चलाने वाली सरकारों को आप की चिंता नही किया । लेकिन मोदी सरकार आप की चिंता किया । जिस भी सर पर् छत नही उन सभी को छत देने का कार्य भाजपा ने किया ।
उक्त बाते शनिवार को सदर तहसील के ब्लॉक उसका बाजार के ग्राम माधवापुर एवं काटकी बाग के प्रांगण मे भाजपा के तरफ से आयोजित भव्य कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत तिरंगा यात्रा एवं भव्य चौपाल कार्यक्रम के मुख्य मुख्य् अतिथि ए के शर्मा मंत्री नगर विकास एवं ऊर्जा उ. प्र. सरकार ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा ।
उन्होंने आगे कहा कि यह कार्यक्रम रविवार 17 सितम्बर 2023 को पीएम मोदी के जन्म दिन पर आयोजित् किया गया है । पीएम मोदी के दीर्घ आयु की कामना हमे करना हैं । आगे शर्मा ने कहा कि मोदी के दुश्मन आप की गरीबी हैं । मोदी के दुश्मन 28 फूज बल्ब हैं । जिसका एक माला बना हैं । 28 पार्टियों के दुश्मन मोदी को बनाया गया हैं । मेरी माटी और मेरा देश की आज पूर्णाहुति हो रही हैं ।
उन्होंने आगे कहा आता ताइयों , अपना तिजोरी भरने वाले , देश को लूटने वालों से आप देश और प्रदेश की रक्षा करके एक बार फिर भाजपा को परचंड बहुमत से जिताकर सरकार बनाये । पीएम की सपना यह है कि आप कि आर्थिक आजादी बनी रहे । सांसद पाल को दुबारा 2024 मे कमल फुल के निशान पर बटन दबा कर और उन्हे जिताकर दिल्ली भेंजो । जिससे मोदी सरकार बनाया जा सके ।
इसी क्रम मे कार्यक्रम एवं चौपाल कि अध्यता कर रहे डुमरियागंज सांसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद जगदम्बिका पाल ने संबिधित करते हुए कहा कि हर घरों आई हुई और एकत्र की गई माटी मेरी पार्टी और सरकार के लिए किसी चंदन से कम महत्व नही है । इस कार्यक्रम से सभी का मान बढ़ेगा ।
उन्होंने कहा कि 17 से 2 अक्टूबर तक श्वास्थ्य पखवाड़ा मनाया जायेगा । जिसके माध्यम से बीरो का नमन और मिट्टी का अभिनंदन सूबे के सीएम और पीएम मोदी करेंगे । आयोजक गणो ने सभी साथियो का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर भाजपा के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष कन्हैया पासवान , एसपी अग्रवाल , सी डीओ , डीडीओ , डिसी मनरेगा , सिद्धार्थनगर नपा के चेयरमैन गोविंद माधव ,उसका के चेयरमैन हेमंत जायसवाल , शोहरतगढ़ रवि अग्रवाल , बढ़नी सुनील अग्रहरी बीडो उसका श्याम मुरली मनोहर मिश्रा , ब्लॉक प्रमुख लालावती चौहान , प्रधान् माधवापुर अर्जुन , ग्राम कटकी के प्रधान रामप्रकाश , एडी पंचायत संजय पाण्डेय , ग्राम पंचायत सचिव शैलेन्द्र गुप्ता ,राहुल यादव , मुकेश कुमार , अखिलेश यादव, मनोज कुमार , मनोज पटेल , कृतिका पाण्डेय , दलीप मणि ट्रिपाठी , भाजपा कि महिला मोर्चा कि अध्यक्षा अरुण मिश्रा , वरिष्ठ भाजपा नेता विपुल कुमार द्विवेदी , अखिलेश पाण्डेय , सीएमओ , डीपी आरो , डीडीओ , पीडी आरडीए सहित सैकड़ो कार्य करता उपस्थिति रहे ।
error: Content is protected !!