निपुण असेसमेंट टेस्ट में बच्चों के ज्ञान का हुआ मूल्यांकन

Guru ji ki Kalam se

 सिद्धार्थनगर 16 सितंबर। प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों का एक साथ विज्ञान गणित विषय का निपुण असेसमेंट टेस्ट (NAT–) की परीक्षा ओएमआर शीट के द्वारा संपन्न हुई।

बच्चों के विज्ञान और गणित के ज्ञान का आंकलन किया गया। सभी बच्चों ने ओएमआर शीट पर NAT की परीक्षा में पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। विकास क्षेत्र बर्डपुर के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी में निपुण असेसमेंट टेस्ट प्रथम (NAT–1) की परीक्षा शांतिपूर्वक तरीके से पर्यवेक्षक रश्मि वर्मा के पर्यवेक्षण में सकुशल संपन्न हुआ। परीक्षा के दौरान ब्लॉक समन्यवयक गुणवत्ता आशीष सिंह ने भी क्षेत्र के विद्यालयों के पर्यवेक्षण के क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी का भी पर्यवेक्षण किया। उक्त विद्यालय में शांतिपूर्वक तरीके से नकल विहीन परीक्षा को देख कर काफी प्रशंसा की। पूर्व माध्यमिक विद्यालयं के कक्षा 6,7,8 के छात्र छात्राओं को विज्ञान गणित का बहुविकल्पीय प्रश्न पत्रों के आधार पर परीक्षा हुई। सभी बच्चों ने ओएमआर शीट पर परीक्षा दी। परीक्षा में नामांकन 114 के सापेक्ष कुल 105 बच्चों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। कई छात्र छात्राओं का सरल ऐप पर इनरोलमेंट नंबर न शो होने के कारण उनके आंसर शीट को स्कैन नहीं किया जा सका। और तमाम छात्र छात्राओं के आंसर शीट को स्कैन करने पर सरल ऐप से बताए गए इनरोलमेंट नंबर के अतिरिक्त नंबर शो होने पर कई जगह शिक्षकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। परीक्षा में आने वाली समस्याओं के समाधान हेतु ब्लॉक समन्यवक गुणवत्ता एवं बीआरसी के सभी स्टाफ लगातार शिक्षको का मार्गदर्शन करते रहे। वहीं नेपाल राष्ट्र की सीमा होने के कारण तमाम विद्यालयों के शिक्षको को विद्यालय से दूर नेटवर्क में जाकर आंसर शीट को स्कैन करने पर विवश होना पड़ा।