Skip to contentNizam ansari
सिद्धार्थनगर हापुड़ में अधिवक्ताओ के ऊपर हुए लाठी चार्ज मामले को लेकर जिले के डुमरियागंज में अधिवक्ता धरने पर बैठ गए। साथ ही अधिवक्ताओ ने तहसील समाधान दिवस का विरोध भी किया। अधिवक्ताओ ने मांग करते हुए संबंधित पर करवाई करते हुए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने कि मांग कि साथ ही मांगे पूरी न होने पर अनवरत धरना जारी रखने कि बात कही ।
बाईट-1,,,इंद्र मणि पांडये,,, अध्यक्ष बार एसोसिएशन डुमरियागंज ।
बाईट-2,,,जलाल अहमद,,,पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन डुमरियागंज ।
error: Content is protected !!