सिद्धार्थनगर हापुड़ में अधिवक्ताओ के ऊपर हुए लाठी चार्ज मामले को लेकर जिले के डुमरियागंज में अधिवक्ता धरने पर बैठ गए। साथ ही अधिवक्ताओ ने तहसील समाधान दिवस का विरोध भी किया। अधिवक्ताओ ने मांग करते हुए संबंधित पर करवाई करते हुए अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने कि मांग कि साथ ही मांगे पूरी न होने पर अनवरत धरना जारी रखने कि बात कही ।
बाईट-1,,,इंद्र मणि पांडये,,, अध्यक्ष बार एसोसिएशन डुमरियागंज ।
बाईट-2,,,जलाल अहमद,,,पूर्व उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन डुमरियागंज ।