ग्राम पंचायत गनेरा मे ग्राम चौपाल कार्यक्रम हुआ संपन्न
– गांव के चौतरफा विकास मे सम्मानित आवाम का सहोग अहम होता है – ग्राम पंचायत सचिव एवं प्रधान
———–
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । गांव की समस्या का समाधान अब गाँव मे ही होगा । गावं के हित और् आम जनों के समस्याओ के निदान हेतु गावं मे चौपाल लगाया गया है । जिससे अधिक से अधिक लोगो की समस्या सुना जा सके । और उसका निराकरण किया जा सके । ऐसी मनसा प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार कीहै ।
उक्त बाते शुक्रवार को विकास खण्ड नौगढ़ के ग्राम पंचायत गनेरा में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम के मुख्य अथिति सहायक खण्ड विकास अधिकारी नौगढ़ आशुतोष मिश्रा ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा ।
उन्होंने कहा कि यदि आप की समस्या ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के स्तर का है तो हर सम्भव यहीं समाधान होगा । जटिल समस्स्या के समाधान के लिए विकास् खंड एवं जिला लेबल के अफसरों से सम्पर्क कर समस्या का हल अवश्य कराया जाएगा ।
इसी क्रम मे चौपाल को ग्राम पंचायत की
सचिव प्रीती गुप्ता ने चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा कि
अपने अपने समस्याओं को सीधे ग्राम चौपाल में बता सकते हैं। नाली, खड़ंजा, विजली, पानी, राशन वितरण, आवास, पेंशन आदि समस्याओं को ग्राम चौपाल में उपस्थित अधिकारियों के संज्ञान में डालने से समस्या का निस्तारण होने मे काफी आसान और
सहूलियत मिलती है।
इसी क्रम मे ग्राम प्रधान चन्द्रजीत जयसवाल ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया । उन्होंने कार्यक्रम मे आये हुए सभी का आभार व्यक्त किया । आगे उन्होंने आये हुए सम्मानित जनता जनार्दन को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांवों के विकास को गति देने के लिए गांवों में ग्राम चौपाल का आयोजन अहम कड़ी शाबित होती है । कुछ आँखों से ओझल गाव की समस्या भी सामने आ जाती है । सभी को हक है विकास के कड़ी मे अपनी सहभागीता निभाने का । तभी गांव का चौतरफा विकास सभव है ।
है । इस लिए उक्त कार्यक्रम लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किए जाने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है ।
इस अवसर पर एडीओ पंचायत आशुतोष मिश्रा , वरिष्ठ सचिव ज्योति पांडेय ,ग्राम प्रधान चंद्रजीत जायसवाल ,ग्राम पंचायत सचिव प्रीति गुप्ता , कृषि विभाग के आर्यन यादव , एएनएम श्री सिंधु , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शकुंतला देवी , बी एम विनय कुमार सिंह सहित अन्य ग्राम पंचायत वासियों की उपस्थित सराहनीय रही ।