सिद्धार्थ जन सेवा मिशन बनी पीड़ित परिवार का सहारा

Navrangee Prasad yadav मिश्रौलिया बांसी

*जिसका कोई नहीं होता है उसका ऊपर वाला होता है* यह कहावत सटीक बैठ रहा है।

बांसी- इटवां मार्ग पर स्थित
बांसी आदर्शनगर पालिका के अंतर्गत शाहजी पावर हाउस के निकट ग्राम में दिनांक 13- 09- 2023 को एक घर में आग लगने की वजह से भारी नुकसान हुआ। परिजन का कहना है कि जब आग लगी तो घर के सभी सदस्य रात में सो रहे थे जिसके कारण उन्हें आग लगने का पता नहीं चल पाया जब पता चला तब तक काफी सामान जलकर राख हो चुका था। पीड़ित परिवार मिट्टी के बर्तन बनाने का काम करता है पीड़ित परिवार के घर आग लगने की खबर सुनते ही सिद्धार्थ जन सेवा मिशन”गोल्हौरा” के संस्थापक: श्री राजेश कश्यप जी के दिशा निर्देश पर पूरी टीम पीड़ित परिवार के घर अगले दिन हाल-चाल का पता लगाने पहुंचे तथा उनके लिए खाद्य सामग्री (राशन) आदि का व्यवस्था भी किया । इस कार्य को सफलता पूर्वक करने में अध्यक्ष :सुशांत राव मिशन सलाहकार : गोविंद मौर्य प्रेम जी सचिव: सत्यम यादव ,प्रदीप गौतम ,सूरज गुप्ता ,तथा सौरभ राव जी उपस्थित रहे टीम ने उनको जल्द ही इस मुश्किल भरी घड़ी से उबर के लिएप्रार्थना भी किया संस्थापक: राजेश कश्यप “गोल्हौरा””सिद्धार्थ जन सेवा मिशन”सि.नगर।

error: Content is protected !!
17:07