जिला कांग्रेस कार्यालय पर विश्वकर्मा पूजा का आयोजन

Kapilvastupost

आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर भगवान विश्वकर्मा की जयंती अनिल सिंह अन्नू की अध्यक्षता सुदामा प्रसाद के संचालन में मनाया गया। भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन करने की बाद भगवान विश्वकर्मा पर वक्ताओं ने अपनी-अपने विचार रखे और पूजन अर्चन कर मिष्ठान वितरण किया। प्रमुख वक्ताओं क्रमशः दिवाकर त्रिपाठी,देवेंद्र कुमार, अकरम अली सिद्दीकी, जुबेर अहमद,अजय सिंह, कृष्ण कुमार पासवान, सुनील विश्वकर्मा सुदामा प्रसाद रहे। अनिल सिंह अन्नू ने कहा भगवान विश्वकर्मा जी देवताओं में अग्रणी रहे शिल्पकार कहा जाता है जो शिल्प कला के दक्षता के लिए पूजे जाते हैं। आज आधुनिकता के दौर में भारत में किसी भी संसाधन वाहन और परिवहन का उपयोग और प्रयोग की पहले लोग भगवान विश्वकर्मा का पूजन कर अगरबत्ती जलाकर अपने संसाधन का प्रयोग करते हैं और भगवान विश्वकर्मा के सहारे तरक्की का मार्ग प्रशस्त करते हैं। देश में सर्वाधिक लोग भगवान विश्वकर्मा को आधुनिक संसाधन को चलाने के लिए पुज कर अपने कार्यों का श्री गणेश करते हैं। भगवान विश्वकर्मा की पूजन अर्चन आज के दिन देश के कोने-कोने और हर घर में किया जाता है। हम यही कामना करते हैं भगवान विश्वकर्मा देश की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करते रहे। इस अवसर पर संतोष चौधरी उमाशंकर हथजोडवा, विजय कुमार, संदीप विश्वकर्मा, सुशील पांडेय, सुनील विश्वकर्मा आदि की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post