शोहरतगढ़ – विधानसभा क्षेत्र में अच्छी सडकें देने के लिए प्रतिबद्ध हूँ छः नई सड़कों का भूमि पूजन जल्द – लोक प्रिय विधायक विनय वर्मा

मेरे विधायक बनने से पहले से ही विधान सभा क्षेत्र की सभी सडकों में से अधिकतर बीमार थीं क्षतिग्रस्त थी मैं शोहरतगढ़ की जनता का सेवक हूँ मेरी पूरी कोशिश होगी सभी सड़कों को बेहतर बना सकूं |

nizam ansari

शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र की अधिकतर सडकें जर्जर हालत में है जनता लगातार माग कर रही है विधायक भी लगातार लखनऊ का दौरे पर दौरा करते दिख रहे हैं और उनका प्रयास भी लागातार जनता देख रही है और जमीन पर भी विकास कार्य हो रहे हैं |

इसी कड़ी में विधायक विनय वर्मा के अथक प्रयास व प्रस्ताव पर  विधानसभा क्षेत्र में छः नई सड़कें,एक 2×5 मीटर लघु सेतु व बढ़नी में 4 कमरों के नए अतिरिक्त पीडब्ल्यूडी भवन का निर्माण कार्य निर्माण खण्ड-1 पीडब्ल्यूडी सिद्धार्थनगर द्वारा स्वीकृति हुआ है। जिसकी लागत 10.3269 करोड़ रुपए है। जिसका धन भी अवमुक्त हो चुका है। टेंडर भी हो चुका है।

इन सभी आठ सड़कों का निर्माण कार्य भी शुरू होने वाला है। इन सभी सड़कों के निर्माण कार्य से पहले भूमिपूजन व शिलान्यास कार्य अपने विधानसभा क्षेत्र की सम्मानित जनता के समक्ष जल्द ही करेंगे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post