औदही कला – आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंर्तगत मेरी माटी मेरा देश एवम कलश यात्रा का आयोजन

prem chand gaud 

आजादी के अमृत महोत्सव को विशेष समर्पित कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत प्राथमिक विद्यालय औदाही कला प्रथम और ग्राम शिक्षा समिति के द्वारा ग्राम सभा औदही कला मे आयोजित कार्यक्रम में श्री साहू के भवन से अमृत कलश में मिट्टी और फूल , चावल एकत्रित कर उन्हे नमन करते हुए कलश यात्रा निकाली गयी। इस आभियान के तहत मिट्टी एकत्रित करके अमृत वाटिका के निर्माण में योगदान दिया ।

कलश यात्रा वीर शहीदो के नारो के साथ विद्यालय में आकर समाप्त हुई , यात्रा के उपरान्त विद्यालय में गोष्टी हुई जिसमे प्रधानाअध्यापक जलाल अख्तर ने बताया कि ग्राम सभा से एकत्रित मिट्टी और चावल के कलश को नई दिल्ली में अमृत वाटिका के निर्माण हेतु भेजा जाएगा |

जिससे की देश की अखंडता को बनाए रखा जाए और यह अभियान देश के युवाओ को ग्राम स्तर से देश स्तर तक जोड़ेगा।आज के कार्यक्रम में स्वास्थ विभाग से आशा और एएनएम तथा प्री प्राइमरी से आगनवाड़ी रेणुका विश्वास ने भी प्रतिभाग किया ।

उपरोक्त यात्रा के ग्राम सभा के प्रधान राम औतार, प्रधान प्रतिनिधि अशोक अग्रहरि, पंचायत सहायक दिलीप वरुण, विजय प्रकाश, प्रदीप अग्रहरि और विद्यालय के अध्यापक शिव सागर यादव , श्रवण कुमार तिवारी, कुशल चौधरी, ग्राम वासियों आदि की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!
23:04