सदर विधायक श्यामधनी राही छात्र-छात्राओं मे टेबलेट, स्मार्ट फोन का किया वितरण

team kapilvastupost 

सिद्धार्थ विश्व विद्यालय मे उत्तर प्रदेश मे अध्यनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु, स्मार्ट टेबलेट वितरण कार्यक्रम मे सदर विधायक श्याम धनी राही छात्र-छात्राओं मे टेबलेट, स्मार्ट फोन का वितरण किया।

गुरुवार को मुख्य अतिथि के रूप मे विश्व विद्यालय प्रस्तुतिकरण कक्ष मे पहुंचे विधायक ने छात्रों मे फोन वितरण के दौरान कहा इस बुद्ध की धरा पर निर्मित सिद्धार्थ विश्व विद्यालय इस पिछड़े क्षेत्र के बच्चो के लिए उच्चशिक्षा का वरदान साबित हो रहा है।

इसके लिए हम भी तत्परता से आगे बढ़ाने में जो कार्य करने पड़ेंगे करूंगा। छात्रों के आवागमन की सुविधा के लिए बर्डपुर से कपिलवस्तु तक सड़क चौडी करण पर सोलह करोड़ बहत्तर लाख का प्रस्ताव पास हुआ है।

जिसमे कार्य प्रारम्भ करने के लिए चार करोड़ अवमुक्त् कर दिया गया है। कैम्पस के छात्रों मे कुल 186 टैबलेट व 67 स्मार्ट फोन वितरित होने थे, जिसमे 160 टैबलेट 52 स्मार्ट फोन वितरित हुआ। शेष बचे हुए छात्र अपनी आईडी लेकर विश्व विद्यालय मे आकर प्राप्त कर सकते है।

कुलपति प्रो0 हरि बहादुर श्रीवास्तव ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की, कुलपति के हाथो स्मार्ट फोन पाकर छात्रों के चेहरे पर मुस्कान झलक रही थी। कला संकाय विभगाअध्यक्ष प्रो0 हरीश शर्मा ने छात्रों को संबिधित करते हुए कहा, सरकार द्वारा इस स्मार्ट फोन देने का छात्र लाभ लें।

इसकी इंटरनेट की दुनिया से जुड़े ज्ञान प्राप्त कर आगे बढ़ने के संसाधन है। संचालन डा0 देव बक्स सिंह बायोटेकनोलॉजि ने किया। आभार कुल सचिव डा0 अमरेन्द्र सिंह ने किया।

इस दौरान डा0 जय सिंह, प्रधान अज़ीज़ुद्दीन, निजी सचिव सत्यम दीक्षित, अतुल रावत निजी सचिव कुलपति, राम प्रसाद, डा0 अविनाश प्रताप सिंह मौजूद रहें।