गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के पदाधिकारियों ने जिला उपाध्यक्ष शिवलाल यादव की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव को 12 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सोपा है।
ज्ञापन में किसान संगठन ने मुख्य रूप से किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा, किसानों के कर्ज को माफ करना, 6 एकड़ तक की किसानों को बीपीएल सूची में रखना, गन्ने के मूल्य में वृद्धि, खेती के लिए निशुल्क बिजली की व्यवस्था, दुर्घटना अगस्त किसानों के परिवार को क्षतिपूर्ति, खेतों
में खड़ी फसलों को आवारा पशुओं से सुरक्षा, यूरिया-डीएपी तथा पोटाश की आपूर्ति सहकारी गोदाम पर सुनिश्चित करना, नहरों आदि से सिंचाई की व्यवस्था, 50 वर्ष के ऊपर किसानों को पेंशन के साथ किसान आयोग के गठन करने की बात कही है।
ज्ञापन को उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने कहा उनके tahseel क्षेत्र अंतर्गत कार्यों को कराने का भरोषा अन्य मांगों के लिए उच्च अधिकारियों को प्रेषित करने की बात कही। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के कई पदाधिकारी मौजूद रहें।