बांसी नवागत डीएम पवन अग्रवाल से नगर पंचायत शोहरतगढ़़ प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने की भेंट विकास कार्यों को लेकर हुई चर्चा September 21, 2023 nzkpost kapilvastupost बुद्धवार को नवागत जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर पवन अग्रवाल से शोहरतगढ़ चैयरमैन प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने औपचारिक मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी है।मुलाकात की सूचना उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की है। फ़ोनवार्ता पर उन्होंने बताया कि नवागत जिलाधिकारी पवन अग्रवाल से औपचारिक मुलाकात हुई है।शीघ्र ही विकास सम्बन्ध परियोजनाओं को लेकर उनसे अपनी कहीं जायेगी। उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एसपी अग्रवाल भी मौजूद रहें।