विद्यालय में 15 से 17 वर्ष के बच्चों को लगाया गया 525 कोविड़ का टीका
कलीमुल्लाह खान
सिद्धार्थनगर। विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को कोविड़ 19 के टीकाकरण हेतु विकास क्षेत्र बर्डपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी मधुबेनियाँ, संग्रामपुर, ककरहवा बर्डपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विद्यालयों में केंद्र लगाकर 15 से 17 आयु वर्ग के चिन्हित 525 छात्र छात्राओं के सापेक्ष आज कुल 173 बच्चों का टीकाकरण किया गया।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरा चौधरी में उक्त आयु वर्ग के चिन्हित सभी बच्चों का टीकाकरण महिला स्वास्थ्य कर्मी वेरीफायर आशा देवी ने किया। तथा एक उक्त केंद्र पर एक अन्य महिला स्वास्थ्यकर्मी वैक्सीनेटर बबिता मौर्या ड्यूटी पर अनुपस्थित पाई गई।
स्वास्थ्यकर्मी आशा देवी ने बताया कि इसके पहले गांव में टीकाकरण के दौरान और बच्चों को पहला टिका लगा दिया गया है। क्षेत्र में अब कोई बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं है।
टीकाकरण के दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक कलीमुल्लाह, सहायक अध्यापक बैतुल्लाह, कविता चौधरी, मोहम्मद काशिफ, राम बचन, सरस्वती, निर्मला देवी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।