सिद्धार्थ नगर नामंकन प्रक्रिया के पहले दिन इटवा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हाजी अरशद खुर्शीद ने किया नामांकन

संजय पाण्डेय / एस खान

सिद्धार्थनगर :– जिले में विधानसभा चुनाव 2022 के नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई। जिले में पहला नामांकन  इटवा विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अरशद खुर्शीद ने किया ।

2017 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में अरशद खुर्शीद बसपा से चुनाव लड़े और पहले रनर अप रहे। इस बार वह कांग्रेस पार्टी के टिकट पर इटवा विधानसभा से चुनाव लड़ रहे है।

नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए अरशद खुर्शीद ने कहा।   कि आज मैने कांग्रेस पार्टी से नामांकन दाखिल किया है। यंहा कोई विकास का काम नही हुआ है। क्षेत्र में एक भी कल कारखाना नही है जिससे लोगो बड़े शहरों में पलायन करने को मजबूर रहते है ।

शिक्षा का हाल भी बेहाल है। जबकि बेसिक शिक्षा मंत्री इसी विधानसभा के है। स्वास्थ्य मंत्री का गृह जनपद होने के बाद भी एक भी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल जिले में नही है। जब उनसे पूंछा गया कि यदि वह जीतें तो क्या करेंगे इस पर उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो कोई कल कारखाना लगवाऊंगा। जिससे जीवन यापन के लिए क्षेत्र के लोगो को बाहर पलायन ना करना पड़े।

हाजी अरशद खुर्शीद इटवा विधान सभा के कद्दावर नेताओं में जाने जाते हैं उन्होंने 2017 के चुनावो में बहुजन समाज पार्टी की तरफ से प्रत्याशी थे और सम्मान जनक वोट हासिल करने वाले प्रत्यशी रहे थे | इस बार कांग्रेस के प्रत्यशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post