जुलूस ए मोहम्मदी बारह रबीउल अव्वल को लेकर इटवा औए शोहरतगढ़ में बैठक

kapilvastupost 

एंकर-तमाम आलम ए इस्लाम में माह रबीउल अव्वल की 12 तारीख को पैगंबर हजरत मुहम्मद सल्लालाहू अलैहे वसल्लम की विलादत की खुशियां सभी मुसलमान मनाते हैं।पूरे जनपद सिद्धार्थनगर में भी सारे मुसलमान अलग अलग जगहों पर जमा होकर जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस का एहतराम करते है इसी कड़ी में को लेकर नगर पंचायत इटवा में एक बैठक सुन्नी रज़ा जामा मसिजद पर हुई। इसमें जुमेरात 28 सितंबर को निकाले जाने वाले जुलूस को लेकर चर्चा की गई।

सभी मेंबरान व क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति में उलेमाओं ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी जलूस धूम धाम से निकलेगा। ईद मिलादुन्नबी का दिन सारे आलम के लिए बहुत खुशी का दिन होता है, जिसे हमारे इटवा के लोग कई वर्षों से बड़ी धूमधाम और शान व शौकत के साथ मनाते आए हैं। बैठक में सभी के विचार सुनने और उन पर चर्चा करने के बाद आगामी ईद मिलादुन्नबी जुलूस को लेकर अहम फैसले लिए गए।

साथ ही उलमा ए दीन ने लोगों से अपील की है कि जूलूस में छोटे बच्चे,लड़किया बड़ी या छोटी,बीमार,कमजोर, व वृद्ध लोग बिल्कुल न शामिल हों। मौसम गरम है ऐसे में ऐसों को दिक्कत होगी।

वहीं शोहरतगढ़ में  सदर अल्ताफ हुसैन की तरफ से जारी प्रेस नोट के माध्यम से कहा गया है कि अल्लाह पाक के प्यारे रसूल मुसलमानों के नबी हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाह अलैहे वसल्लम के योम ए पैदाइश के मौके पर 12 रबीउल अव्वल के दिन 28 सितम्बर को जुलूस ए मुहम्मदी सल्लल्लाह अलैहे वसल्लम जामा मस्जिद शोहरतगढ़ से सुब्ह 8 बजे निकाला जाएगा, जो दोपहर 1 बजे तक वापस जामा मस्जिद पहुंच कर खत्म कर दिया जाएगा।

ए जानकारी जामा मस्जिद शोहरतगढ़ के सदर ए आला अलताफ हुसैन ने दी है। सदर ए आला अलताफ हुसैन ने मुसलमानों से अपील की है कि जहां-जहां गेट बनता था सिर्फ वहीं गेट बनाए और अमन का पैगाम देते हुए जुलूस में शामिल रहें। श्री अलताफ हुसैन ने अपने लिए दुआ की दरख्वास्त करते हुए बताया है कि वह अस्वस्थ होने के बावजूद जुलूस में शामिल रहेंगे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post