चौपाल कार्यक्रम के दौरान बी जे पी विधायक जय प्रताप सिंह से ख़राब सड़कों को लेकर ग्रामीणों ने घेरा , रिपोर्टर द्वारा विडियो बनाये जाने पर भड़के विधायक , समर्थकों ने अभद्रता करते हुवे कैमरा छीना
बांसी विधानसभा अंतर्गत मिश्रौलिया थाना क्षेत्र स्थित नेउरी गांव में बांसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक जय प्रताप सिंह मेरा माटी, मेरा देश कार्यक्रम के आयोजन में भाग लेने पहुंचे जहाँ ग्रामीणों ने ख़राब सड़कों को लेकर विधायक से कड़ी शिकायत की |
चौपाल कार्यक्रम को कवर कर रहे पत्रकार द्वारा ग्रामीणों की शिकायत का भी न्यूज़ कवर करते वक्त बांसी विधायक के समर्थकों द्वारा बदसलूकी की गयी । समाचार को कबर करते समय यह घटना घटी।
चौपाल कार्यक्रम के दौरान बांसी विधायक के उपस्थित में सांसद डुमरियागंज का जिक्र होने से विधायक गुस्सा हो गए । इस घटना को भी पत्रकार द्वारा अपनी कैमरा (मोबाइल )में कैद कर लिया।
ग्रामीणों द्वारा सड़क और अन्न समस्याओं को उठाने पर बांसी विधायक आग बबूला हो गए बांसी विधायक के शह पर पत्रकार के कैमरा(मोबाइल) को छीनकर कवर किये गये न्यूज़ को डिलीट कर दिया गया। मोबाइल तोड़ने की भी कोशिश की गई जिसमें मोबाइल 25 % खराब हो गया है ।
समर्थकों द्वारा धमकी दिया गया, कि यदि यह खबर चली तो इस अंजाम ठीक नहीं होगा |
वायरल विडियो के सम्बन्ध में सन शाइन के पत्रकार नवरंगी प्रसाद ने फोने पर बताया कि बांसी विधानसभा अंतर्गत खारव सड़कों के कारण ग्रामीण आवागमन की समस्या से दुखी हैं जागरूक ग्रामीणों ने विकास के मुद्दे सड़क को लेकर विधायक से सवाल जवाब कर रहे थे | सड़कों को लेकर जनता ज्यादा दुखी है इसलिए विडियो बनाया ताकि विकास कार्यों की जमीनी हकीकत जनता को दिखाई जा सके |