नपा सिद्धार्थनगर कूड़े के ढेरों को जैविक खाद् मे बदलने की कवायद शुरु, अब दुर्गन्ध पर लगेगी लगाम – गोविंद माधव

– नपा सिद्धार्थनगर कि अनूठी पहल का पूरे शहर मे हो रहा सराहना
– शहर के अन्तेष्ठीय स्थल पिठनी घाट के निकट पड़े कूड़े को खाद मे बदलने के लिए गुरुवार को जगह पर एक्टिवेट हुआ

– 48 घण्टे बाद कूड़े के ढेर को बायोकेमिकल डालकर व स्प्रे कर 15 दिन मे जैविक खाद बना दिया जाएगा – बायोकेमिकल ग्रुप
—————–

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । कैसे हो swach और सबसे सुंदर अपना नगर सिद्धार्थनगर । यही है सपना अपना । अब निश्चित ही नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के किसी स्थल पर या कोनो पर कूड़े के ढेर नही दिखेंगे । यही नही अब शहर के कूड़ों के दुर्गन्ध पर लगीगी लगाम । शहर के जीर्ण शीर्ण सभी अंत्येष्ठी स्थलों का होगा काया कल्प ।

उक्त बाते गुरुवार को जनप मुख्यालय को जोड़ने वाली बहु प्रतीक्षित एवं दो जनपदो को एक करने वाली सड़क तेतरी सोहास लोटन मार्ग पर एवं नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के अंतर्गत अन्तेष्ठी स्थल पिथनी घाट पर काफी दिनों से एकत्र हुए कूड़े के ढेर को जैविक खाद मे बदलने एवं नो दुर्गन्ध इन फ्यूचर के लिए निरीक्षण के दौरान नगर पालिका सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष गोविंद माधव् ने बताई ।

उन्होंने बताया कि अपना शहर हो सबसे सुंदर के तहत कानपुर से बायोकेमिकल सर्विसेस् कि टीम से सम्पर्क किया गया । जिसपर गुरुवार को बायोकेमिकल सर्विसेस् कि आई हुई टीम नपा दफ्तर पहुंची ।

जहा से पीथनी घाट पर पहुंच कर रायल सर्विसेस बायो केमिकल द्वारा कूड़े के ढेर को जैविक खाद् मे बदलने कि क्वायद जगह पर ही योजना बनाइ ।

टीम मे आये हुए रायल सर्विसेस बायो केमिकल गोरखपुर परिषेत्र के आशीष श्रीवस्त्वा एवं अश्वनी कुमार श्रीवास्त्वा ने बताया कि गुरुवार को अन्तेष्ठीय स्थल पिथनी घाट पर एकत्र कूड़े के ढेर को खाद मे बदलने के लिए जगह पर एक्टिवेट किया गया ।

जो 48 घण्टे बाद कूड़े के ढेर को बायोकेमिकल डालकर व स्प्रे कर 15 दिन मे जैविक खाद बना दिया जाएगा । निस्तारण हेतु ही जगह पर एक्टिवेट किया जा रहा है । यही नही 70 प्रतिशत जगह पर खत्म होगा । और 30 प्रतिशत जैविक खाद बन जाएगा । अब जब जैविक खाद बनेगा तो दुर्गन्ध कहा से आएगा । इसके प्रयोग से शहर के किसी कोने कही पर कुदा का ढेर नही दिखेगा।

इस मौके पर नपा सिद्धार्थनगर के सभासद सतीश रस्तोगी , सभासद जगबहादुर वरुण , राजा राम लोधी , शिव कुमार् जायसवाल सभासद , रुद्र प्रताप यादव , आनंद यादव समाजिक कार्य करता , राजेश यादव , निरंजन यादव चालक चेयर मैन सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post