Skip to content
kapilvastupost
बढ़नी ब्लॉक क्षेत्र के घरुआर स्थित अपने आवास पर भारतीय जनता पार्टी की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना चौधरी और भाजपा के युवा नेता सिद्धार्थ चौधरी ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान को फूल मालाओं से सुशोभित कर जोरदार स्वागत करते हुए संगठन को मजबूत करने में कदम से कदम मिलाकर चलने का संकल्प लिया।
भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना चौधरी ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने हमारे जिले को कन्हैया पासवान जैसे एक कर्मठ , संघर्षशील और होनहार व्यक्तित्व के धनी होने के साथ ही पार्टी के प्रति निष्ठा रखने वाले सिपाही को जिले के नेतृत्व का दायित्व सौंपकर कर हम सभी को गौरांवित किया है जिसके लिए मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित करती हूं।
कहा कि भाजपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन को और मजबूती मिलेगी तथा हम सभी उनके नेतृत्व में कदम से कदम मिलाकर आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को और सशक्त बनाने का संकल्प लेते हैं।
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य सिद्धार्थ चौधरी ने कहा कि तेज तर्रार नव नियुक्त जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान के बनने से भाजपा कार्यकर्ताओं के रूप में युवाओं की जिले में एक लम्बी फौज खड़ी होगी जिससे संगठन को मजबूती मिलेगी जो आगामी लोकसभा में पार्टी के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
कहा कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष के संघर्षशील कार्यशैली से भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है जिसका बखान करने के लिए मेरे पास शब्द ही कम पड़ जायेंगे। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता त्रियुगीनाथ अग्रहरि , चेयरमैन सुनील अग्रहरि , राजुशाही , मुन्नू यादव , रामराज कन्नौजिया समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
error: Content is protected !!