गांव चलो अभियान मे बसपा सरकार में किये गये कामों को बताये -शमीम अहमद
📅 Published on: September 22, 2023
kapilvastupost
बहुजन समाज पार्टी द्वारा प्रायोजित गांव चलो अभियान के तहत एक द्विवसीय कैडर कैम्प का आयोजन बाँसी नगर के रापतीनगर सोनारी में किया गया|
जिसमें मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा कि बसपा शासन में हर वर्ग के लोगों का समुचित विकास हुआ था, चुस्त प्रशासन के चलते कमजोर लाचार, व मजलूम सभी लोगों को भयमुक्त जीवन जीने की आज़ादी थी, सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय के नारे को चरितार्थ दिख रहा था |
बसपा के शासन काल में तमाम चलाये गये जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचायें, व लोगों को उसी शासन प्रशासन की ब्यवस्था को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए बसपा को ज्यादा से ज्यादा सीट जिताते हुए केन्द्र मे बसपा की सरकार बनाना है |
बैठक का संचालन जिला सचिव महताब अहमद व अध्यक्षता सेक्टर अध्यक्ष सतीस गौतम ने किया बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी विनोद कुमार राव असीस गौतम विधानसभा उपाध्यक्ष मोहम्मद कैफ राजू बाबा रामनाथ गौतम सूरज गौतम अलगू प्रसाद माधुरी गौतम रामजतन सोनू गौतम विजय कुमार अर्जुन परमात्मा सहित दर्जनों लोग मैजूद रही। को ज्यादा से ज्यादा सीट जिताते हुए केन्द्र मे बसपा की सरकार बनाना है |


