ब्लाक संसाधन केंद्र उस्का बाजार पर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक सम्पन
———–
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । हर हाल मे सभी छात्र पूर्ण गणवेष मे ही स्कूल आएं । इसका विशेष ध्यान रहे । स्वच्छ पेयजल के लिए सभी विद्यालयो में समर्सिबल पंप लगाए गए हैं । अगर कही यह पंप काम न कर रहा हो तो इसकी सूचना दे।
बरसात का मौसम चल रहा है । ऐसे में संचारी रोग फैलने का खतरा रहता है ऐसे में बच्चों को जागरूक करते रहें।
उक्त बाते ब्लाक संसाधन केंद्र उस्का बाजार पर क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक के दौरान बीईओ महेंद्र कुमार् ने उपस्थित शिक्षकों को हिदायत देते हुए कहा ।
उन्होंने आगे सभी को कहा कि डीबीटी, गणवेष, नामांकन, निपुण लक्ष्य समेत कई बिंदुओं की समीक्षा करते रहे । और पूर्त्यत्या तैयार होकर बैठक मे आया करे ।
उन्होंने कहा कि डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते मे पैसा ट्रांसफर किया जा चुका है। अध्यापक सुनिश्चित करें कि प्रत्येक छात्र पूर्ण गणवेष में स्कूल आएं । उन्होंने आगे निर्देश देते हुए कहा कि अभियान चलाकर बच्चो की उपस्थिति विद्यालय में शत प्रतिशत किया जाए। बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले छात्रों का शारदा पोर्टल और नए छात्रों का पोर्टल पर फीडिंग किया जाय । सभी विद्यालय 19 पैरामीटर पर संतृप्त होने चाहिए । कंपोजिट मद में इस कार्य के लिए धनराशि भेजी जाती है।
स्वच्छ पेयजल के लिए सभी विद्यालयो में समर्सिबल पंप लगाए गए हैं । अगर कही यह पंप काम न कर रहा हो तो इसकी सूचना दे। बरसात का मौसम चल रहा है । ऐसे में संचारी रोग फैलने का खतरा रहता है ऐसे में बच्चों को जागरूक करते रहें।
आगे उन्होंने कहा कि सत्र गतिमान है । बच्चों के बीच अच्छे माहौल में पठन पाठन किया जाए। जिससे ससमय निपुण लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
इस दौरान राकेश सिंह, शिवपाल सिंह, शिवकुमार शुक्ला, शिवाकांत, रामसेवक गुप्ता, सीमा श्रीवास्तव, प्रियंका चौधरी, प्रतिभा सिंह, अंकिता सिंह, शब्बीर अहमद, मंजूर इलाही मो. हनीफ आदि मौजूद रहे।