पीस पार्टी ने अरबाब फारूकी को सिद्धार्थनगर जनपद का बनाया जिलाध्यक्ष

Kapilvastupost

2024 इलेक्शन को देखकर सभी पार्टियां तैयारी कर रही हैं इसी कड़ी में पीस पार्टी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला सिद्धार्थ नगर से हाफिज व कारी अरबाब फारूकी को जिला अध्यक्ष बनाया है। इस का एलान राष्टीय महासचिव अफरोज बादल ने किया जहां पर कार्यकर्ताओं ने नए जिला अध्यक्ष व नए युवा जिलाध्यक्ष को फूल माला पहनाकर अपना समर्थन दिया।आप को बता दें कारी अरबाब फारूकी पहले से पीस पार्टी में राष्टीय महा सचिव के पद पर है। पीस पार्टी पहले ही अपने लोकसभा उम्मीदवार का एलान कर चुकी है। अफरोज बादल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी पार्टी जमीनी स्तर पर काम करती है c.a NRC के मुद्दे पर जब सभी पार्टियां दुबक कर बैठी थी तब हमारी पार्टी ने अकेले जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया था।