शोहरतगढ़ – नाली निर्माण मे हो रहे धांधली से ग्रामीणों मे आक्रोश, पुरानी नाली पर नया और पुराना ईट लगाकर कराया जा रहा आधा अधूरा कार्य

शिवरतन कन्नौजिया

शोहरतगढ़ विकास क्षेत्र अंतर्गत करहिया ग्राम पंचायत के टोला गुजरौलिया मे नाली निर्माण को लेकर हो रहे धांधली से ग्रामीणो मे आक्रोश व्याप्त है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार करहिया ग्राम पंचायत के टोला गुजरौलिया मे कतलू के घर से सलामत के घर तक ग्राम पंचायत द्वारा नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है, जिसकी कुल लागत तीन लाख पन्द्रह हजार है।

ग्रामीणों के अनुसार नाली से निकले पुराने ईटों का प्रयोग नाली निर्माण के लिए किया जा रहा है। जिससे गांव के कुछ लोगो ने कडी नाराजगी जाहिर की है।

इस सम्बन्ध मे ग्राम पंचायत अधिकारी से बात किया गया तो उन्होने कहा कि नाली रिपेयरिंग का कार्य हो रहा है। जबकि मस्टर रोल मे नाली मरम्मत का कोई जिक्र नही है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post