शांतिपूर्ण नामांकन कराये जाने को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद चप्पे चप्पे पर पुलिस की कड़ी निगरानी

4 क्षेत्राधिकारी 10 थाना प्रभारी 23 उपनिरीक्षक 140 कांस्टेबल, एक कंपनी पीएसी के जवान चप्पे चप्पे पर रहे तैनात।

अरसद खान

सिद्धार्थनगर। कड़ी सुरक्षा में कलक्ट्रेट में पहले दिन पर्चा  नामांकन और बिक्री हुई। पर्चा नामांकन और बिक्री कर दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही। आवागमन को लेकर कड़े प्रबंध किये गए थे। कलक्ट्रेट के मुख्य द्वार से क्रॉस चेकिंग के बाद अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई। सुरक्षा को लेकर प्रवेश द्वार पर मेटल डिटेक्टर और कलक्ट्रेट परिसर में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में नामांकन शुरू हुआ। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस की तैनाती रही।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पहले दिन कड़ी सुरक्षा में  कलेक्ट्रेट भवन में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई l प्रत्याशियों के नामांकन हेतु आवागमन में कोई असुविधा न हो इसके लिए व्यवस्थित पुलिस के जवान जगह जगह तैनात रहे। नामांकन के पहले दिन कुल 4 क्षेत्राधिकारी 10 थाना प्रभारी 23 उपनिरीक्षक 140 कांस्टेबल तथा एक कंपनी पीएसी के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात रहे l

नामांकन हेतु प्रत्याशी अधिकतम पांच वाहनों के काफिले में साड़ी तिराहा तो फ्लाईओवर पार तक आ सकेे, इसके पश्चात मात्र दो वाहनों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर मुख्य प्रवेश द्वार तक आने की छूट रही। कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार से पैदल ही प्रत्याशी अथवा उसके अभिकर्ता तथा उसके साथ दो अन्य व्यक्ति नामांकन के लिए प्रवेश दिया गयाl

चेकिंग फ्रिस्किंग हेतु दो स्तरों पर डीएफएमडी की व्यवस्था की गई थी, महिलाओं के चेकिंग हेतु प्रथक एंक्लोजर की व्यवस्था रही l कलेक्ट्रेट परिसर में आवागमन करने वाले अन्य व्यक्तियों हेतु अलग से प्रवेश द्वार की व्यवस्था रही l कलक्ट्रेट के सम्पूर्ण परिसर में निगरानी के लिए 45 सीसीटीवी कैमरे की व्यापक व्यवस्था रही।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post