विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को बीस पोलिंग पार्टियां रवाना

बीस बसों से 10 इंस्पेक्टर, 114 उप निरिक्षक, 214 मुख्य आरक्षी, 542 आरक्षी कुल 880 पुलिस कर्मी हुये रवाना। अलीगढ़, बरेली,कन्नौज सीतापुर के लिए रवाना।

अरसद खान

सिद्धार्थनगर। विधानसभा चुनाव के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चौथे चरण में होने वाले मतदान के लिए सिद्धार्थनगर से बीस बसों के साथ बीस पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह ने विधानसभा के प्रथल, द्वितीय, तृतीय एव चौथे चरण में होने वाले चुनाव के मद्देनजर सिद्धार्थनगर से बीस बसों के साथ बीस पोलिंग पार्टियों को रवाना किया। पहले से चौथे चरण में होने वाले चुनाव में सिद्धार्थनगर से अलीगढ़, बरेली,कन्नौज तथा सीतापुर के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की गई।

बता दें कि प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण में क्रमशः अलीगढ़, बरेली, कन्नौज तथा सीतापुर जनपद में होने वाले मतदान हेतु चुनाव ड्यूटी के लिए पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर में पुलिस फोर्स को कुल 20 बसों से 20 पोलिंग पार्टियों को ब्रीफ करके देवी गुलाम, पुलिस उपाधीक्षक बांसी के नेतृत्व में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिसकर्मी अपनी-अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा के साथ निभाए, ताकि निर्विघ्न मतदान संपन्न हो सके। उन्होंने बताया इसके लिए जिले में कुल 880 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगी है। इनमें इंस्पेक्टर-10, उप-निरीक्षक-114 तथा मुख्यआरक्षी-214 और आरक्षीगण-542 हैं। ब्रीफ करते हुए पुलिस अधीक्षक श्री सिंह ने पुलिसकर्मियों से शांतिपूर्ण मतदान कराने को कहा है।

श्री सिंह ने हिदायत के साथ कहा कि सभी अपने-अपने ड्यूटी प्वांइट पर ही जमा रहेगे जिससे कि कोई भी शरारती तत्व मतदेय स्थल पर प्रवेश न कर सके। श्री सिंह द्वारा सभी जवानों को ब्रीफ करते हुए कहा गया कि सभी को मतदेय स्थल पर कोविड-19 के सम्बंध में सरकार द्वारा जारी निर्देशो का कड़ाई से पालन करना एवं करवाना है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post