सात ब्लॉक में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगाया गया टीका
लक्ष्य से पीछे चल रहे ब्लॉक पर विशेष फोकस स्वास्थ्य विभाग ने किया है। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगने वाले टीके में 98.8 फीसदी लोगों को पहली डोज लग गई है। इसमें सात ब्लॉकों ने निर्धारित लक्ष्य से अधिक टीका लगाया है। दूसरी डोज पर भी विशेष फोकस है – डॉ. सौरभ चतुर्वेदी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। कोविड टीके की पहली डोज लगाने में जिले के सात ब्लॉक अव्वल साबित हुए हैं। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका लगाने में इन विकास खंडों ने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष सौ फीसदी से अधिक टीके लगाए हैं।
अब पहली डोज के लिए निर्धारित लक्ष्य को न प्राप्त करने वाले ब्लॉक पर स्वास्थ्य विभाग का विशेष फोकस है। लक्ष्य से पीछे चल रहे ब्लॉक में घर-घर टीम भेजकर छूटे लोगों को टीके की डोज दी जा रही है। पूरे जिले के लक्ष्य को देखें तो 98.8 फीसदी लोगों को पहली डोज लग चुकी है।
कोरोना से बचाव के लिए 16 जनवरी 2021 से टीका लगाने का अभियान शुरू हुआ। जिले में 30 लाख की आबादी में 18 वर्ष से अधिक उम्र के 18.92 लाख लोगों को टीका लगना है। यह पूरी आबादी की 63.68 फीसदी लक्ष्य निर्धारित हैं। इसमें जिले के सभी ब्लॉकों का लक्ष्य निर्धारित है। इस लक्ष्य के सापेक्ष 30 जनवरी 2022 तक बांसी, बढ़नी, बर्डपुर, इटवा, लोटन, शोहरतगढ़ और उसका बाजार ने पहली डोज के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करते हुए सौ फीसदी से अधिक लोगों को टीके की पहली डोज लगाई है।
इसके अलावा पहली डोज के लिए लक्ष्य से पीछे चल रहे भनवापुर, डुमरियागंज, जोगिया, खेसरहा, खुनियांव, मिठवल व नौगढ़ पर स्वास्थ्य विभाग ने विशेष फोकस किया है। जिला वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर अनुराग शुक्ला ने बताया कि इन ब्लॉकों में सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम में टीम गठित कर घर-घर भेजते हुए छूटे लोगों को टीका लगाया जा रहा है। जल्दी ही सभी ब्लॉक अपने निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लिया जायेगा |
इन ब्लाकों पर है विशेष फोकस –
वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर अनुराग शुक्ला ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना टीके की पहली डोज देने में पीछे चल रहे ब्लॉक भी लक्ष्य को पूरा करने में जुटे हैं। इसमें भनवापुर 98.8 फीसदी, डुमरियागंज 98.1 फीसदी, जोगिया 93.1 फीसदी, खेसरहा 87.4 फीसदी, खुनियांव 92.1 फीसदी, मिठवल 95.1 फीसदी, नौगढ़ 93.2 फीसदी व जिला अस्पताल ने अब तक 76.5 फीसदी लोगों को टीका लगाया है।
69.8 फीसदी को लगी दूसरी डोज
टीके के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 18 वर्ष से अधिक उम्र के 69.8 फीसदी लोगों को दूसरी डोज लग गई है। इसमें बांसी में 96.9 फीसदी, बर्डपुर में 90.4 फीसदी, जोगिया में 92.6 फीसदी, लोटन में 98.9 फीसदी लोगों ने टीका लगवाया है। दूसरी डोज देने के लिए 90 फीसदी से ऊपर चल रहे ब्लॉक जल्दी ही निर्धारित लक्ष्य को पूरा कर लेंगे।
सौ फीसदी पहली डोज लगाने वाले ब्लॉक
ब्लॉक लक्ष्य उपलब्धि टीका फीसदी
बांसी 112648 122204 108.5
बढ़नी 118634 123323 104.0
बर्डपुर 121921 130538 107.1
इटवा 141847 146197 103.1
लोटन 74528 84510 113.4
शोहरतगढ़ 106494 / 113290 / 106.4
उसका 98533 100323 101.8
(डेटा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार)
………………