गांव की समस्या गांव में हो समाधान – डी०डी०ओ

————————————————————-

विकास खण्ड नौगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत पटनी जंगल मे सम्पन्न हुआ भव्य चौपाल

———-

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर – गांव की समस्या का समाधान अब गाँव मे ही होगा । गावं के हित और् आम जनों के समस्याओ के निदान हेतु गावं मे चौपाल लगाया गया है । जिससे अधिक से अधिक लोगो की समस्या सुना जा सके । और उसका निराकरण किया जा सके । ऐसी मनसा प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की है ।

उक्त बाते शुक्रवार को विकास खण्ड नौगढ़ के ग्राम पंचायत पटनी जंगल में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम के मुख्य अथिति जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा ने विकास खण्ड नौगढ़ के ग्राम पंचायत पटनी जंगल में आयोजित ग्राम चौपाल को संबिधित करते हुए कहा ।

कार्यक्रम को खंड विकास अधिकारी अरुण कुमार पांडेय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि आप की समस्या ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के स्तर का है तो हर सम्भव यहीं समाधान होगा । जटिल समस्स्या के समाधान के लिए विकास् खंड एवं जिला लेबल के अफसरों से सम्पर्क कर समस्या का हल अवश्य कराया जाएगा ।

कार्यक्रम को सहायक विकास अधिकारी आशुतोष मिश्र व कार्यक्रम का संचालन कर रहे अखिल भारतीय प्रधान संघ के अध्यक्ष व ग्राम प्रधान कुशभौना चन्द्रमणि यादव ने भी सम्बोधित किया ।

इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी आषुतोष मिश्र , ग्राम प्रधान मुराली ,प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार , ग्राम पंचायत सचिव वसीकुर्रहमान , तकनीकी सहायक दिनेशचंद उपाध्याय , ग्राम प्रधान सिसवा ग्रांट सहजराम यादव सहित अन्य ग्रामीण व कर्मचारी गण की उपस्थिति रही ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post