Skip to content

dhs के समीक्षा बैठक में स्वस्थ्य विभाग के जिम्मेदार पंजीकृत अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों की संख्या जिलाधिकारी को नहीं बता पाए अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड के बारे में सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किस प्रकार संचालित हैं |
kapilvastupost
सिद्धार्थनगर – जिला स्वास्थ्य समिति (डी0एच0एस0) एवं विशेष संचारी रोग, क्षय रोग की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नरेन्द्र कुमार वाजपेयी की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने समस्त एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिया कि सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को 01 घंटे का श्रम दान किया जाये तथा उसका फोटोग्राफ पोर्टल पर अपलोड करें।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा पिछली बैठक के कार्यवृत्त की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा ई-कवच पोर्टल पर आशा, बीपीएम, बीसीपीएम द्वारा डाटा फीडिंग की प्रगति की समीक्षा की गयी जिलाधिकारी ने समस्त डाटा समय से व सही डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी उपकेन्द्रो पर गर्भवती महिलाओ की डिलेवरी कराने तथा सही ढंग से काम न करने वाली आशाओं के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी ने समस्त एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित कर ले कि सभी का प्रसव अस्पताल में ही हो तथा उसकी शत-प्रतिशत फीडिंग कराये जाने का भी निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने समस्त एम0ओ0आई0सी0 को गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर रजिस्ट्रेशन कराने, उनका समय-समय पर टीकाकरण कराने तथा सुरक्षित प्रसव कराने के साथ पोर्टल पर फीडिंग कराने का निर्देश दिया गया।
इसके साथ ही जननी सुरक्षा योजनान्तर्गत प्रसव पश्चात दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि लाभार्थी के खाते में समय से धनराशि प्रेषित करे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि जिन गांवों में गर्भवती महिलाये/बच्चे टीकाकरण से छूट गये हैं छूटे हुए गांवो में टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया गया तथा समस्त एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिया कि टीकाकरण कराने के पश्चात उसका फीडिंग समय से कराये।
जिलाधिकारी ने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यों की समीक्षा सप्ताह में दो बार करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सी.एच.सी./पी.एच.सी. पर पीने के पानी की व्यवस्था होना चाहिए। शौचालय क्रियाशील हो जिससे आने वाले मरीजो को किसी प्रकार की परेशानी न हो। अति कुपोषित बच्चों को एन.आर.सी. में भर्ती कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा परिवार नियोजन, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, टीकाकरण अभियान, पी0सी0पी0एन0डी0टी0, रोगी कल्याण समिति, अनटाइड फन्ड, हेल्थ वेलनेस सेन्टर, जननी सुरक्षा योजना आदि की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी बी0एल0ई0 के माध्यम से गोल्डेन कार्ड बनाने का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करे। जिलाधिकारी द्वारा जेई/एईएस की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में जेई/एईएस, मलेरिया, डेंगू आदि से किसी की मृत्यु नहीं हुई है।
जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा जनपद में पंजीकृत अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों की संख्या के बारे में जानकारी चाही गयी डा0 संजय गुप्ता द्वारा जानकारी देने में असमर्थता व्यक्त की गयी इस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी।
पीसीपीएनडीटी की रिपोर्ट सही न होने के कारण संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बैठक की कार्यवृत्त में विभिन्न योजनाओं में कितने प्रतिशत की प्रगति हुई है उसे दर्शाया जाये।
बीसीपीएम उसका बाजार कृष्ण मोहन पाण्डेय की डाटा फीडिंग की प्रगति ठीक न हाने पर वेतन रोकने का निर्देश दिया।
इस बैठक में उपरोक्त के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 ए0के0झा, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 डी0के0चौधरी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, डैम राकेश मिश्र, मानबहादुर, अमित शर्मा, समीर सिंह, डीएचसी सुरेन्द्र शुक्ला, प्रत्यूष दूबे, समस्त सीएचसी/पीएचसी के एम0ओ0आईसी0, बीपीएम, बीसीपीएम आदि उपस्थित थे।
error: Content is protected !!