ग्राम चौपाल में प्रधान प्रतिनिधि हनीफ के साथ अधिकारीयों ने सुनी समस्या ,गांव वालों ने सचिव से सफाई कर्मचारी को बदलने की मांग

kapilvastupost 

बांसी। विकास खंड खेसरहा अंतर्गत ग्राम पंचायत पचमोहनी मे गांव के पंचायत भवन में शुक्रवार को ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हनीफ की अध्यक्षता में अधिकारीयों ने ग्राम चौपाल लगाकर ग्रमीणों की समस्या सुनी गई।

ग्रामीणों की समस्या को जानने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी पंकज त्रिपाठी जहां गांव वालों से हो रही समस्या के बारे में जानकारी ली। मौके पर उपस्थित आम जनमानस से उन्हें प्राप्त हो रहे शासन के लाभार्थी परक योजनाओं के बारे में पूछा पूछने पर ग्रामीणों ने बताया कि सफाईकर्मी तो गांव मे तैनाती तो है पर दोनों सफाईकर्मी कभी दिखाई नहीं पडते हैं|

जिससे गांव में जगह जगह गंदगी देखने को मिल जायेगा जाम नालीयों से बदबूदार गंध निकल रहे हैं। जिसपर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हनीफ ने चौपाल में कहा कि उक्त सफाईकर्मी के खिलाफ खंड विकास अधिकारी को पत्र लिखकर शिकायत करुंगा और जहां स्वच्छता को लेकर प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक स्वच्छता अभियान में शामिल होकर गांव की सड़कों को स्वच्छ रखने का संदेश देते हैं वहीं हमारे गांव के सफाई कर्मी महीना मे एक दो बार भी नहीं दिखते|

ऐसी दशा में उन्हें बदलकर किसी दूसरे सफाई कर्मचारी की नियुक्ति को लेकर ग्राम प्रधान ने अपने ग्राम पंचायत के सचिव से ग्राम चौपाल में दोनों सफाई कर्मी मौजूद नहीं रहे जिससे नाराज ग्रामीणों ने सफाई कर्मचारियों को बदलने की मांग किया।

इस दौरान रोजगार सेवक-मोहम्मद इब्राहिम पंचायत सहायक-समीरा खातून कोटेदार सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
17:46